Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale: आधार कार्ड से पैसे निकालने की जानकारी

Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale: दोस्तों ये बात हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि आधार कार्ड एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज़ बन चुका है। इसका उपयोग बहुत जगह पर होता रहता है। जैसे- राशन कार्ड में, सरकारी योजनाओं में, पढ़ाई में आदि। यदि हम वर्तमान समय में देखें तो इसका उपयोग बैंकिंग के फील्ड में भी दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। इसी के अंतर्गत आधार कार्ड से पैसे निकालना भी आता है।

अगर आपने आधार कार्ड से पैसे निकाले हैं तो आपको पता होगा कि यह के आसान और सुरक्षित प्रक्रिया है। यदि आपको यह नहीं पता है कि आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले जाते हैं। तो आपको आज की इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा। तभी आप इसे समझ सकते हैं। हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप्स को आपको समझना होगा। तो चलिये  शुरू करते हैं। 

Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale
Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale
Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए जरूरी दस्तावेज़

अगर आप आधार कार्ड से पैसे निकालना चाहते हैं तो आपके पास नीचे बताए गए दस्तावेज़ होना बहुत ही जरूरी है। 

  1. आधार कार्ड (जोकि बैंक से लिंक्ड होना चाहिए)
  2. मोबाइल नंबर 
  3. बैंक का खाता 
पीएम मुद्रा लोन योजना 

आधार कार्ड से पैसे निकालने के तरीके

आधार कार्ड से पैसे निकालने के दो तरीके हैं-

  1. माइक्रो एटीएम के द्वारा
  2. मोबाइल एप्प के द्वारा

माइक्रो एटीएम के द्वारा आधार कार्ड से पैसे निकालना

दोस्तों माइक्रो एटीएम मशीन एक छोटा मशीन होता है जिससे हम आधार कार्ड के द्वारा पैसे निकाल सकते हैं। यह माइक्रो एटीएम ज़्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों जैसे-किराना स्टोर, जनरल स्टोर आदि पर आपको देखने को मिल जाते हैं। अगर आपको माइक्रो एटीएम का उपयोग करके पैसे निकालना है तो नीचे दिये गए स्टेप्स को समझिए। 

अगर आपके पास माइक्रो एटीएम नहीं है तो क्या करें?

  • आपको अपने किसी नजदीकी दुकान पर जाना होगा जहां पर माइक्रो एटीएम की सुविधा हो।
  • इसके बाद आप अपना आधार उस दुकानदार को दे दीजिये या आप अपना आधार नंबर बोलकर उसे बता दीजिये। 
  • अब वह आपको आपका अंगूठा या कोई उंगली मशीन के स्केनर पर रखने को बोलेगा।
  • जब आप अपना अंगूठा या उंगली उस पर रख देते है तो वह स्केन होगा और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूर्ण होगी।
  • इसके बाद आपके आधार से जो बैंक लिंक होगा वह प्रदर्शित होने लगेगा। बैंक को सिलैक्ट करके आप अपने पैसे आसानी से निकाल सकते हैं। 

अगर आपके पास माइक्रो एटीएम है तो क्या करें?

अगर आप दुकानदार हैं या और किसी काम के लिए माइक्रो एटीएम खरीद लिया है और आपको इसे चलाने में परेशानी हो रही। आपको पैसे निकालने की प्रक्रिया समझ में नहीं आ रही है तो आपको नीचे दिये गए स्टेप्स को पढ़कर फॉलो कीजिये। 

  • मशीन में आपको आधार कार्ड का विकल्प दिखाई देगा, उसे खोलिए। 
  • इसके बाद आपको अपनी उंगली या अंगूठा को स्कैनर पर रख देना है। 
  • अब आपके आधार से लिंक बैंक खाते दिखने लगेंगे। 
  • किसी एक बैंक को सिलैक्ट कीजिये और फ्री Withdraw Money पर क्लिक कीजिये।
  • आपके आधार से जो नंबर लिंक है उस पर एक OTP आएगा उसे भर दीजिये। 
  • यह प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपके आधार से पैसे निकल आएंगे। 

मोबाइल एप्प के द्वारा आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले

यदि आप माइक्रो एटीएम से पैसे निकाल पा रहे हैं तो आप नीचे दिये गए तरीके को अपना सकते हैं। मोबाइल एप्प से पैसे निकालने का तरीका माइक्रो एटीएम से पैसे निकालने से ज्यादा सरल और आसान है। मोबाइल एप्प पैसे निकालने के लिए कुछ प्रसिद्द कंपनीयाँ हैं जो अपने कस्टमर को ये सेवा देती हैं इनके नाम नीचे दिये गए हैं-

Aadhar Card se Paise Nikalne Wala App

  1. CSC DigiPay
  2. PayNearby
  3. FinoMitra
  4. Spice Money Adhikari
  5. Aadhaar ATM

आज की इस पोस्ट में मैं आपको PayNearby का इस्तेमाल करके आधार कार्ड से पैसा निकालने का तरीका बताने जा रहा हूँ इसके हर एक स्टेप्स को सही से समझें। इसके लिए आपको नीचे दी गई चीजों की जरूरत होगी।

  1. Morpho या Mantra Device
  2. PayNearby का आईडी पासवर्ड
  3. मोबाइल या लैपटॉप
  4. OTG केबल

1.Morpho या Mantra Device– यदि आपके पास Morpho या Mantra का Device नहीं है तो सबसे पहले आपको इसे ऑनलाइन खरीद लेना चाहिए यह आपको Flipkart या Amazone पर आसानी से म,ईल जाती है।

2.PayNearby का आईडी पासवर्ड– अब आपको PayNearby की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक आदि कागजात की जरूरत होगी। हो सकता है इसके लिए आपको कुछ फीस भी देना पड़े। आपको इसका आईडी पासवर्ड दे दिया जाएगा।

3.मोबाइल या लैपटॉप– आपके पास एक लैपटॉप या मोबाइल होना बहुत जरूरी है तभी आप पैसे निकाल सकते हैं।

4.OTG केबल– Mantra या Morpho Derivce को कनेक्ट करने के लिए आपको OTG केबल की जरूरत होगी। इसे भी किसी नजदीकी दुकान से खरीद लें।

इसके बाद आपको नीचे दिये तरीके अपनाना हैं-

Paynearby Se Paise Kaise Nikale

  • सबसे पहले PlayStore से PayNearby App को डाउनलोड करके Install कर लीजिये।
  • इसके बाद आपके पास अगर morpho की device है तो Morpho SCL RDService अप्प को भी अपने मोबाइल में इन्स्टाल कर लेना है। 
  • इसके बाद Morpho SCL RDService  को खोलिए और OTG के साथ Morpho Device को कनेक्ट कर लीजिये। 
  • कनेक्ट हो जाने पर Morpho SCL RDService App में Refresh का विकल्प दिखेगा वाहन पर क्लिक करके Refresh कर लीजिये। 
  • कुछ समय इंतजार के बाद Ready For Use लिखा हुआ आएगा। आटोमेटिक एप्प बंद हो जाएगा
  • इसके बाद आपको PayNearby App खोलना है। इसमें Username और Password भरकर लॉगिन कर लीजिये। 
  • left side में Menu दिखेगा उसमें Support पर जाइए वाहन पर आपको डिस्ट्रब्यूटर का मोबाइल नंबर मिलेगा उसे कॉल कीजिये और अपना PayNearby चालू करा लीजिये। 
  • वह आपकी Kyc पूरी करके आपका App शुरू कर देगा। जब आपकी KYC पूरी हो जाएगी तब आपको App के Home Page पर Money Transfer, Aadhar Withdrawal, Mobile Recharge औयर बहुत सारे विकल्प दिखेंगे। 
  • इसमें से आपको Aadhar Withdrawal वाले विकल्प पर क्लिक करके आपको Morpho Device को चुनना है। 
  • अब आपको Aadhar Number, Bank, Enter Amount करके Enter कर देना है।
  • इसके बाद आपके Morpho device में लाल रोशनी होगी।
  • अब आपको इस पर अंगूठा या उंगली रख देनी है। कुछ समय स्केन होगा। 
  • इसके बाद आपके आधार से पैसे निकाल आएंगे। 

क्या, आधार से पैसे निकालना सुरक्षित है?

हाँ मित्रों, आधार से पैसे निकालने का काम बहुत सुरक्षित है क्यों की यह कार्य National Payment Corporation Of India (NPCI) के द्वारा जारी किया गया है। लेकिन फिर भी आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

  • किसी भी व्यक्ति के रुपये आपको गलत तरीके से नहीं निकालने हैं। 
  • अपना Username और Password हमेशा सुरक्षित रखें। 
  • NPCI के नियमो का पालन करें। 

आधार कार्ड से पैसे निकालने के लाभ और हानि 

दोस्तों हर एक चीज के लाभ और हानि दोनों होने है उसी तरह से आधार से पैसे निकालने के कुछ लाभ तोई कुछ हानियाँ भी हैं जो की नीचे दी गई हैं। 

आधार से पैसे निकालने के लाभआधार से पैसे निकालने की हानियाँ
इस काम में समय की बचत हो जाती है।आधार से पैसा निकालने में धोका होने की संभावना होती है।
इसमें न तो OTP की जरूरत है, न ही बैंक पासबुक, न एटीएम कार्ड की।Finger स्केन का इस्तेमाल गलत भी किया जा सकता है।
Low बैलेन्स होने पर भी पैसा निकाला जा सकता है।आधार नंबर का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है।
   
           
   
               
           

हमारी वेबसाइट Pmsby.Com पर आपका स्वागत है, इस वेबसाइट पर आपको विभिन्न राज्यों में चल रही बहुत सारी योजनाओं से संबन्धित आर्टिकल मिल जाएँगे। हमें तरह-तरह की योजनाओं को पता करना और उन पर आर्टिकल लिखना बहुत ही अच्छा लगता है। अगर आपको योजनाएँ जानना और पढ़ना अच्छा लगता है तो Pmsby.Com पर पधारें!

   

Leave a Comment