PMKVY Registration Online 2025: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

PMKVY Registration Online 2025: कमजोर और बेरोजगार युवा वर्ग को कार्य सीखाकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को शुरू किया है। इस योजना से फायदा यह है कि इसमें ट्रेनिंग के दौरान ही ₹8000 का लाभ भी दिया जाता है।

PMKVY Registration Online
PMKVY Registration Online

आपको बता दें कि PMKVY Registration Online 4.0 चरण शुरू कर दिया गया है। जो भी युवा इसमें इस योजना में अपना पंजीकरण करा लेंगे उन्हें ₹8000  के साथ-साथ ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

PMKVY Kya Hai

PMKVY(प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना) केंद्र सरकार के द्वारा शूरू की गई है। जिन युवाओं नें 10वीं कक्षा उत्तीर्ण कर लिया है सिर्फ वे इस योजना के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। इसमें युवाओं को तरह तरह के कार्य सिखाये जाते हैं जोकि ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से सीख जाते हैं। कार्य सीख लेने के बाद ये युवा आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इसमें इस युवाओं को फ्री ट्रेनिंग कराई जाती है। ट्रेनिंग पूर्ण कर लेने के बाद इन युवाओं को इसका प्रमाण पत्र भी दे दिये जाता है। ये प्रमाण पत्र इन्हें रोजगार दिलवाने में सहायक होता है।

PMKVY Registration Online Overviews

योजना किसने लांच कीभारत के प्रधानमंत्री जी ने
योजना का नामप्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
उद्देश्यरोजगर के उद्देश्य से प्रशिक्षण देना
पात्रताभारत देश के नागरिक होना
वर्ष2024
आधिकारिक वेबसाइटलिंक
Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए पात्रता क्या है?

इस योजना के लिए पात्रताएं नीचे दी गई हैं-

  • यह योजना केवल भारतीय युवाओं के लिए है।
  • ये युवा 10वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • युवा वर्तमान समय में पढ़ाई ण करता हो।
  • उसकी आयु 18 वर्ष से 30 व्रश के बीच होना जरूरी है।
  • परिवार की वार्षिक आय ₹400,000 से ज्यादा न हो।
  • परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी न करता हो।

PMKVY Registration Online हेतु दस्तावेज़

इस योजना में पंजीकरण के लिए नीचे दिये दस्तावेज़ होना बेहद जरूरी है-

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज का फोटो
  • बैंक खाते का विवरण
  • ईमेल आई डी
  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास
  • मोबाइल नंबर

PMKVY Computer Course List

Courses Table

Serial NumberCourse Name
1Iron and Steel Course
2Role-playing Course
3Health Care Course
4Green Jobs Course
5Gems & Jewellery Course
6Furniture and Fitting Course
7Food Processing Industry Course
8Electronics Course
9Construction Course
10Goods and Capital Course
11Insurance, Banking and Finance Courses
12Beauty and Wellness
13Automotive Course
14Apparel Course
15Retail Course
16Power Industry Course
17Plumbing Course
18Mining Course
19Entertainment and Media Course
20Logistics Course
21Life Science Course
22Leather Course
23IT Course
24Skill Council for Person with Disability Course
25Hospitality and Tourism Course
26Textiles Course
27Telecom Course
28Security Service Course
29Rubber Course

PMKVY Registration Online करने का तरीका

यदि आप भी एक बेरोजगार युवा हैं और आप इस PMKVY के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो आपको नीचे बताए गए तरीके को अपनाना होगा-

  • इसका पंजीकरण करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना होगा।
  • इसके होम पेज पर आपको PMKVY 4.0 को सेलेक्ट कर देना होगा।
  • अब आपको अपने नजदीकी ट्रेनिंग सेंटर को खोजना है।
  • अपना टेनिंग कोर्स भी सिलैक्ट कर देना होगा।
  • इसके बाद ट्रेनिंग शुरू करने के लिए ट्रेनिंग सेंटर जाना होगा।
  • जब आपकी ट्रेनिंग पूरी हो जाती है तो आपको इसका एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
  • इसी के साथ आपको ₹8000 महीने के हिसाब से लाभ भी दिया जाएगा।

Important Links

   
           
   
               
           

हमारी वेबसाइट Pmsby.Com पर आपका स्वागत है, इस वेबसाइट पर आपको विभिन्न राज्यों में चल रही बहुत सारी योजनाओं से संबन्धित आर्टिकल मिल जाएँगे। हमें तरह-तरह की योजनाओं को पता करना और उन पर आर्टिकल लिखना बहुत ही अच्छा लगता है। अगर आपको योजनाएँ जानना और पढ़ना अच्छा लगता है तो Pmsby.Com पर पधारें!

   

Leave a Comment