Poultry Farm Loan by Government in Hindi: सरकार दे रही है 5 लाख का लोन मुर्गी पालन के लिए, ऐसे आवेदन करें

Poultry Farm Loan by Government in Hindi: ज्यादातर गांव में रहने वाले लोगों के लिए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने को देश से भारत सरकार बहुत सारी योजनाएं संचालित करती रहती है। मुर्गी पालन लोन योजना इन्हीं योजनाओं में से काफी महत्वपूर्ण योजना है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के जीव को पार्जन के लिए मुर्गी पालन या पोल्ट्री फार्म एक बहुत अच्छा व्यवसाय माना जाता है। इस योजना के अंतर्गत यदि ग्रामीण क्षेत्र के लोग मुर्गी पालन का कार्य करते हैं तो सरकार की तरफ से उन्हें बिना किसी गारंटी के ₹50000 से लेकर 9 लाख रुपए तक का लोन प्रदान किया जाता है।

Poultry Farm Loan by Government in Hindi
Poultry Farm Loan by Government in Hindi
Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now


यदि आप भी ग्रामीण क्षेत्र के निवासी है और मुर्गी पालन का कार्य करना चाहते हैं। तो आपको यह जानना होगा कि Poultry Farm Loan by Government से कैसे लिया जाता है? इसके अलावा इस योजना के लिए कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी है? उसकी पात्रता क्या है और लोन पर ब्याज दर क्या होती है? इन तमाम प्रश्नों के जवाब आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद मिल जाएंगे।

Poultry Farm Loan by Government in Hindi योजना क्या है?

मुर्गी पालन हेतु लोन एक तरीके का व्यावसायिक लोन है। सरकार द्वारा यह लोन उसे वक्त प्रदान किया जाता है जब कोई व्यक्ति मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू करना चाहता है मुर्गी पालन लोन लेने के लिए व्यक्ति को किसी प्रकार का कॉलेटरल जमा करने की जरूरत नहीं होती है। कहने का मतलब यह है Poultry Farm Loan के लिए आवेदक को बतौर गारंटी के अपनी जमीन अपना घर सोने चांदी केगहने आदि को गिरवी रखने की जरूरत नहीं है।

देश की लगभग सभी सरकारी बैंक के आज के समय में पोल्ट्री फार्म लोन दे रही है। कोई भी व्यक्ति पोल्ट्री फार्म लोन लेने का इच्छुक है तो वह अपने नजदीकी बैंक या किसी व्यक्ति के संस्थान की शाखा में जाए और लोन के लिए आवेदन कर सकता है।

फोन पे पर ₹50000 का लोन कैसे लिया जाता है, ऑनलाइन करने का तरीका सीखें

Poultry Farm Loan Eligibility

  • आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की कम से कम आयु 18 वर्ष से ज्यादा होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति किसी बैंक का लोन डिफाल्टर न हो।
  • हो जिस जगह पर पोल्ट्री फार्म का व्यवस्था शुरू करना चाहता है उसे जमीन का स्वामित्व आवेदक के पास होना चाहिए।
  • इसके अलावा आवेदक के पास पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए पंजीकरण प्रमाण पत्र होना जरूरी है।

Poultry Farm Loan documents

  • मुर्गी पालन लोन का आवेदन फॉर्म
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पोल्ट्री फॉर्म हेतु जमीं के दस्तावेज
  • पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • मुर्गी पालन बीमा
  • बैंक की पासबुक

Poultry Farm Loan interest rate

बैंक का नामब्याज दर
एसबीआई पॉल्ट्री फॉर्म लोन11.25% प्रत्येक साल से शुरू
पॉल्ट्री फॉर्म लोन बैंक ऑफ इंडिया11.5% से शुरू
पॉल्ट्री लोन पंजाब नेशनल बैंक11.25% से शुरू
पॉल्ट्री लोन केनरा बैंक11.75% से शुरू
पॉल्ट्री लोन बैंक ऑफ बड़ोड़ा10.90% से शुरू
पॉल्ट्री फॉर्म लोन एचडीएफ़सी बैंक11.75% से शुरू

Poultry Farm Loan apply online

अगर आप पॉल्ट्री फॉर्म योजना के तहत लोन लेना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए तरीके अपनाने होंगे-
आपको अपनी इसी नजदीकी बैंक शाखा में कागजात लेकर जाना होगा
किसी कर्मचारी से इस योजन की पूरी जानकारी लीजिये।
जानकारी मिल जाने के बाद आप उसे अपने कागजात दिखा दीजिये।
जिससे लोन लेने की योग्यता को जांचा जा सके।
यदि आप इसके लिए पात्र पाये जाते हैं तो इसके लिए बैंक से ही एक Poultry Farm Loan Yojana का फॉर्म लीजिये।
इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भर दीजिये।
इसके बाद जो भी कागजात इसमें मागे गए हो उन्हें इसके साथ संलग्न कर दीजिये।
अब इस फॉर्म को बैंक में जमा कर दीजिये।
लगभग 5 से 7 दिन बाद आपका पॉल्ट्री फॉर्म लोन योजना का फॉर्म स्वीकृत हो जाएगा।
फॉर्म स्वीकृत करने के बाद आपके खाते में लोन का पैसा भेज दिया जाएगा।

   
           
   
               
           

मेरा नाम अतुल कुमार है। मैं जिला फ़र्रुखाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मुझे ब्लॉगिंग करने का शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Loan से संबन्धित आर्टिकल लिखता हूँ।

   

Leave a Comment