Recurring Deposit Scheme in Post Office: जमा करें ₹12,000 हर माह, तो मिलेंगे ₹8,56,389 रूपये

Recurring Deposit Scheme in Post Office: यदि आप चाहते हैं कि आपका पैसा सुरक्षित ढंग से निवेश हो और एक समय के बाद आपका बड़ा फंड बन जाए।  तो आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए बहुत ही अच्छी Post Office RD Scheme लेकर आए हैं। यदि आप इस स्कीम का सही से अनुपालन कर लेते हैं तो आप अपनी बचत करने की आदत सीख जाएंगे। इसके अलावा इस स्कीम के तहत अच्छा खासा ब्याज भी दिया जाता है।

Recurring Deposit Scheme in Post Office
Recurring Deposit Scheme in Post Office
Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

 आज किस आर्टिकल में हम आपको यही सब बताने वाले हैं कि यदि आप ₹12000 हर महीने जमा करते हैं तो 5 वर्ष के बाद मतलब की 60 महीने में यह पैसा आपका ₹8,56,389 कैसे हो जाएगा। तो चलिए जानते हैं-

Recurring Deposit Scheme in Post Office

पोस्ट ऑफिस की Recurring Deposit (RD) स्कीम बहुत ही बढ़िया और लोकप्रिय स्कीम है। इसके अंतर्गत जब आप हर महीने एक निश्चित धनराशि जमा करते हैं, तो निर्धारित समय के बाद आपको अच्छी खासी रकम मिल जाती है। यह योजना 5 वर्ष यानी की 60 महीना के लिए है। इस आईडी पर तिमाही के आधार पर ब्याज कंपाउंड किया जाता है। जिसके फल स्वरुप आपका पैसा जल्दी से बढ़ जाता है।  

 1 लाख 50 हजार जमा होने के बाद पाएँ ₹40,68,209 रुपये, पूरा पढ़ें

Recurring Deposit Scheme in Post Office के लाभ

  • इस स्कीम में आपके पैसे की सुरक्षा है क्योंकि यह योजना पूर्ण रूप से सरकारी योजना है। 
  • सबसे महत्वपूर्ण बात इस योजना की यह है कि इस पर एक निश्चित ब्याज दर से ब्याज मिलता है। 
  • बाजार में होने वाले उतार चढ़ाव का इस योजना का कोई भी प्रभाव नहीं होता है। 
  • इस योजना में आप काम से कम ₹100 हर महीने से शुरुआत कर सकते हैं। 
  • और आगे धीरे-धीरे बचत के अनुसार इस योजना में राशि को बढ़ा सकते हैं। 
  • इसमें तिमाही ब्याज के आधार पर कंपाउंड होता है, जिससे बचत काफी तेजी से बढ़ जाती है। 
  • इसमें आप 3 वर्ष के बाद आंशिक निकासी भी कर सकते हैं। 

Post Office RD की कुछ शर्ते जिन्हें जानना जरूरी है।

इस स्कीम को जानने के बाद आपको इसकी कुछ शर्तों के बारे में भी जान लेना जरूरी है। इस योजना की खास बात यह है कि आप ₹100 हर महीने से भी इसे शुरू कर सकते हैं।  जिससे यही योजना काफी सुलभ हो जाती है। इसमें अधिकतम धनराशि जमा करने की कोई सीमा नहीं है। यानी की आप अपनी क्षमता अनुसार पैसे को जमा कर सकते हैं। 

इस योजना की अवधि 5 साल की है। जो की काफी महत्वपूर्ण है। इसके अलावा यदि आप समय पर पैसा किसी कार्ड से जमा नहीं कर पाते हैं तो आपको एक छोटी सी पेनल्टी देनी होगी। इसलिए इस योजना में किस्त का भुगतान समय से करना काफी आवश्यक है ताकि आपको इस योजना का पूर्ण रूप से लाभ मिल पाए। 

India Post Office RD Calculation

यदि आपने हर महीने ₹12,000 जमा किया तो 5 वर्ष बाद (60 महीनों) के बाद एकत्र फंड

जमा हुई राशिमिलने वाला ब्याज (Interest)पूर्ण राशि (Maturity Amount)
₹12,000 × 60 = ₹7,20,000₹1,36,389 (6.7% की ब्याज दर के साथ तिमाही कंपाउंडिंग)₹7,20,000 + ₹1,36,389 = ₹8,56,389

पोस्ट ऑफिस RD कैसे खोलें?

आपको बता दें की पोस्ट ऑफिस में रोड का खाता खोलना बहुत ही सरल है। इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जो कि नीचे दिए गए हैं। 

✅पहचान पत्र की आईडी जैसे आधार कार्ड या पैन कार्ड

✅पहचान पत्र हेतु हेतु आईडी जैसे राशन कार्ड बिजली का बिल आदि

✅पासपोर्ट साइज का फोटोमोबाइल नंबर

✅इस फॉर्म को आप पोस्ट ऑफिस में जाकर भर सकते हैं या इसे ऑनलाइन अप्लाई भी किया जा सकता है। 

पोस्ट ऑफिस RD में खाता कौन खुला सकता है?

यह योजना खासकर ऐसे लोगों के लिए है जो की छोटी-छोटी बचत करके एक बड़ी राशि एकत्र करना चाहते हैं। जो कि भविष्य में शादी पढ़ाई लिखाई या घर खरीदने जैसे लक्षण को प्राप्त करने में सहायक होगी। रिटायर्ड लोगों की भी यह योजना का भी पसंदीदा है, क्योंकि यह पूर्ण रूप से सुरक्षित और गारंटीड है। मध्यम वर्गीय परिवार जो अपनी बचत को बिना किसी जोखिम के निवेश करने के इच्छुक हैं उनके लिए यह योजना एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकती है। यदि आप नियमित और सुरक्षित तरीके से बचत चाहते हैं तो इस योजना में अपना खाता खुलवा सकते हैं। 

   
           
   
               
           

हमारी वेबसाइट Pmsby.Com पर आपका स्वागत है, इस वेबसाइट पर आपको विभिन्न राज्यों में चल रही बहुत सारी योजनाओं से संबन्धित आर्टिकल मिल जाएँगे। हमें तरह-तरह की योजनाओं को पता करना और उन पर आर्टिकल लिखना बहुत ही अच्छा लगता है। अगर आपको योजनाएँ जानना और पढ़ना अच्छा लगता है तो Pmsby.Com पर पधारें!

   

Leave a Comment