UP Kaushal Satrang Yojana 2024: अब सरकार सभी को देगी रोजगार, आवेदन जल्दी करें!

UP Kaushal Satrang Yojana 2024: यूपी सरकार ने युवाओं का ख्याल रखते हुए एक नई योजना शुरू कर दी है जिसका नाम है UP Kaushal Satrang Yojana। इस योजना के तहत जो बेरोजगार युवा है उन्हें कौशल प्रशिक्षण और बहुत सारे रोजगार के मौके दिये जाएँगे। यह यूपी कौशल सतरंग योजना पूर्णता Skill Development पर आधारित है।

UP Kaushal Satrang Yojana
UP Kaushal Satrang Yojana
Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

हम आज इस लेख मे आपको इस UP Kaushal Satrang Yojana से संबन्धित पूरी जानकारी आपको देने जा रहे हैं। जैसे आपको इस योजना के लिए आवेदन कैसे करना है? इसमे क्या क्या दस्तावेज़ लगेगे? इसके लिए पात्रता क्या होगी आदि। यह सब आप तब जान सकते है जब हमारे आज के इस आर्टिकल को आप पूरा अंत तक पढ़ेंगे। तो चलिये शुरू करें।

UP Kaushal Satrang Yojana 2024 क्या है?

इस योजना के तहत यूपी के हर एक जिले के सेवायोजन कार्यालय मे एक मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। यह एक तरह से कौशल विकास योजना है इस योजना के अंतर्गत लगभग 2.37 लाख लोगों स्पेसल ट्रेनिंग दिलाने के लिए एक स्कीम है।

Uttar Pradesh Kaushal Satrang Scheme मे शिक्षित युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए 7 घटकों को शामिल किया गया है। जो भी इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें अपना आवेदन इसमें करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया आपको नीचे बताई गई।

UP Kaushal Satrang Yojana 2024 Overview 

योजना का नामयूपी कौशल सतरंग योजना / Kaushal Satrang Yojana
योजना किसके द्वारा शुरू की गईमुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा
लाभार्थी कौन होगायूपी राज्य के बेरोजगार युवा
इस योजना का उद्देश्ययुवाओ को प्रशिक्षण देकर रोजगार प्रदान करना

आई एम शक्ति उड़ान योजना क्या है?

यूपी कौशल सतरंग योजना 2024 का उद्देश्य क्या है?

हम सभी ये अच्छी तरह से जानते है कि यूपी मे कई सारे ऐसे युवा बेरोजगार रोजगार कि तलाश में इधर उधर घूम रहे है। ऐसे ही बेरोजगार युवाओं को इस योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण प्रदान किए जाने की व्यवस्था सरकार द्वारा कि जा रही है।

प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में शामिल होने के अलावा UP Kaushal Satrang Yojana के द्वारा किसी भी व्यक्ति के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण भी करने में अपना अहम रोल निभाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब यूपी के प्रत्येक जिले में नए कौशल विकास केंद्र स्थापित किए जाएंगे। ताकि गाँव में रहने वाले युवा बेरोजगार, रोजगार कि तलाश में शहर कि ओर न जाएँ। कौशल सतरंग योजना 2024 को सुचारु रूप से संचालित करने में नीचे दी गई 7 योजनाए अपनी भूमिका को निभाएँगी।

कौशल सतरंग योजना के अंतर्गत 7 योजनाए कौन सी हैं?

  • सीएम युवा हब योजना –  सभी विभागों की स्वरोजगार योजना इस योजना के तहत एकसाथ  होकर काम करेंगी। इसमें लगभग 1200 करोड़ खर्च होगा। इसके अतिरिक्त 30000 स्टार्ट अप इकाइयां भी स्थापित करने की योजना भी बनाई गई है। बेरोजगार युवाओं को इस योजना के तहत नौकरी मिल जाएगी।
  • प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलव्ध करवाना – इस योजना के अंतर्गत IIT Kanpur, और IIM Lucknow के साथ AMOU हुआ है। इस AMOU के तहत बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पशुपालन विभाग से आरोग्य मित्रों व गौ पाल को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा स्कूल छोड़ चुके बच्चे (OUT OF SCHOOL) स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा इसके साथ ही कौशल विकास की ट्रेनिंग भी प्रदान की जाएगी।
  • रिकग्नीशन ऑफ प्रायर लर्निग (RPL ) – इस योजना के तहत परंपरागत उद्योगों से जुड़े कारीगरों का प्रमाणीकरण किया जाएगा।
  • जिला कौशल विकास योजना – जिला अधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जाएगा। यह कमेटी यूपी के बेरोजगार  युवाओं के लिए जॉब रजिस्ट्रेशन का काम  करेगी।
  • मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना- किसी भी उद्योग में अप्रेंटिस करने पर युवाओं को 2500/- रुपये मानदेय सरकार द्वारा  दिया जाएगा, बेरोजगार लोगों को प्रशिक्षण मिलेगा। इस योजना के तहत 1500 रुपये केंद्र सरकार तथा 1000 रुपए राज्य सरकार द्वारा शेष राशि उद्योग द्वारा खर्च किया जाएगा।
  • तहसील स्तर पर कौशल पखवाड़ा योजना –इस योजना के अंतर्गत LED वैन कौशल विकास योजनाओ के संबंध मे युवाओ को जानकारी दी जाएगी।
  • तीन प्लेसमेंट एजेंसी के साथ AMOU किया गया है – युवाओं को बेहतर ढंग से रोजगार दिलाया जाएगा तथा राज्य सरकार के द्वारा इन बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित करके रोजगार दिया जाएगा। जिससे वे अपने घर का खर्च आसानी से चला सकें।

यूपी कौशल सतरंग योजना के के फायदे क्या हैं?

  • राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं को इस योजना के अंतर्गत शामिल किया जायेगा। 
  • युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे इस UP Kaushal Satrang Yojana के तहत।
  • राज्य में रोजगार मेलों का आयोजना करके इस योजना के साथ जोड़ा जाएगा।
  • कौशल सतरंग योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।
  • इस योजना का फायदा यूपी के सभी वर्ग के लोग उठा सकते हैं।
  • लाभार्थियों जो वतन मिलेगा वह सीधे ही उनके Bank Account में ट्रान्सफर कर दिया जाएगा।
  • बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं को इस योजना से काफी राहत मिलेगी अब उन्हें नौकरी के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Uttar Pradesh Kaushal Satrang Scheme के लिए पात्रता

  1. आवेदन यूपी ( उत्तर प्रदेश ) का मूल निवासी होना चाहिए।
  2. लाभार्थी के पास पहले से कोई नौकरी नहीं होना चाहिए।
  3. लाभार्थी पूरी तरह से बेरोजगार होना चाहिए।
  4. इस योजना में राज्य के बेरोजगार युवा को शामिल किया जाएगा।

UP Kaushal Satrang Yojana के लिए दस्तावेज़

इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास निम्नलिखित कागजात होना चाहिए-

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक विवरण
  • आवास प्रमाण पत्र

Uttar Pradesh Kaushal Satrang Scheme में आवेदन कैसे करें?

जो इच्छुक बेरोजगार युवा इस योजना के तहत अपना आवेदन करना चाहते हैं उन्हें अभी कुछ इंतजार करना होगा अभी राज्य सरकार ने इस योजना की घोषणा की है लेकिन अभी इस योजना की शुरुआत नहीं की है।

जैसे ही इस योजना को शुरुआत कर दी जाएगी इसके फॉर्म ऑनलाइन होना शुरू हो जाएँगे। जैसे ही इस योजना के लिए फॉर्म ऑनलाइन होना शुरू हो जाएँगे हम आपके लिए एक नया आर्टिकल लिख कर आपको सूचित कर देंगे। इसके बाद आप UP Kaushal Satrang Yojana 2024 में फॉर्म भर कर इस योजना का फायदा उठा पाएंगे।

योजना का नामUP Kaushal Satrang Yojana 2024
योजना में आवेदन करेंApply

FAQ. अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

यूपी कौशल सतरंग योजना क्या है?

यह एक तरह से कौशल विकास योजना है इस योजना के अंतर्गत लगभग 2.37 लाख लोगों स्पेसल ट्रेनिंग दिलाने के लिए एक स्कीम है।

कौशल विकास योजना में कितना पैसा मिलता है?

कौशल विकास योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को हर माह 8000 दिये जायेंगे।

यूपी कौशल सतरंग योजना के लिए पात्रता क्या है?

आवेदन यूपी ( उत्तर प्रदेश ) का मूल निवासी होना चाहिए।लाभार्थी के पास पहले से कोई नौकरी नहीं होना चाहिए।लाभार्थी पूरी तरह से बेरोजगार होना चाहिए।इस योजना में राज्य के बेरोजगार युवा को शामिल किया जाएगा।

यूपी कौशल सतरंग योजना 2024 का उद्देश्य क्या है?

बेरोजगार युवाओं को इस योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण प्रदान किए जाने की व्यवस्था सरकार द्वारा कि जा रही है।

   
           
   
               
           

हमारी वेबसाइट Pmsby.Com पर आपका स्वागत है, इस वेबसाइट पर आपको विभिन्न राज्यों में चल रही बहुत सारी योजनाओं से संबन्धित आर्टिकल मिल जाएँगे। हमें तरह-तरह की योजनाओं को पता करना और उन पर आर्टिकल लिखना बहुत ही अच्छा लगता है। अगर आपको योजनाएँ जानना और पढ़ना अच्छा लगता है तो Pmsby.Com पर पधारें!

   

1 thought on “UP Kaushal Satrang Yojana 2024: अब सरकार सभी को देगी रोजगार, आवेदन जल्दी करें!”

Leave a Comment