UP Krishi Upkaran Subsidy Yojana 2024: सरकार से रही है 50% का अनुदान, ऐसे करें आवेदन

UP Krishi Upkaran Subsidy Yojana 2024: उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों की समस्याओं को समाप्त करने के लिए कृषि उपकरण सब्सिडी योजना को शुरू किया है। अगर कोई कृषक इसके तहत कृषि उपकरण को खरीदता है तो उसके लिए उसे सरकार की ओर से अनुदान दिया जाएगा।

यदि ऐसा कोई किसान जो यूपी राज्य का निवासी है इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो उसे उसे ओनिले आवेदन करना होगा। इसके आवेदन को करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

UP Krishi Upkaran Subsidy Yojana
UP Krishi Upkaran Subsidy Yojana
Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

आज की इस पोस्ट में हम आपको कृषि उपकरण सब्सिडी योजना के लिए कौन लोग पात्र है? इसके क्या लाभ है? दस्तावेज़ क्या क्या लगेंगे? आवेदन की प्रक्रिया क्या है ये समस्त जानकारी देने वाले हैं लेकिन इसके लिए आपको ये पोस्ट शुरू से अंत तक पढ़ना चाहिए तभी आप भलीभाँति समझ पाएंगे।

UP Krishi Upkaran Subsidy Yojana 2024

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों के लिए यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से किसानों को कृषि उपकरण की खरीद पर सब्सिडी मुहैया कराई जाती है। यह उपकरण प्राप्त करने के लिए सब्सिडी के रूप में कृषि विभाग द्वारा टोकन जारी किया जाता है। इस टोकन के अनुसार किसानों को उपकरण के लिए अनुदान प्रदान किया जाता है।

प्रदेश के लघु, सीमांत एवं पिछड़े वर्ग से संबंध रखने वाले किसान इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। UP Krishi Upkaran Subsidy Yojana को कृषि उत्पादन के क्षेत्र को बढ़ावा लाने के लिए एवं किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से 50% तक का अनुदान किसानों को प्रदान किया जाता है। यह योजना किसानों के जीवन स्तर को सुधारने में भी कारगर साबित होगी।

UP Krishi Upkaran Subsidy Yojana Overview

योजना का नामउत्तर प्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी योजना
योजना किसने शुरू कीयूपी सरकार ने
लाभार्थी कौन होगायूपी के किसान
योजना का उद्देश्यकिसानों को कृषि उपकरण की खरीददारी पर सब्सिडी प्रदान करना
लांच कब हुई2024 में
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटupagriculture.com

यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना का उद्देश्य क्या हैं?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसान भाइयों को खेती में हो रही समस्या को समाप्त करना है। किसान समस्याओं के चलते अपने खेत का काम पूरे मन से व लगन से नहीं कर पा रहे थे। यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना के द्वारा उपकरण खरीद कर अब किसान अत्याधुनिक तकनीक से खेती कर सकेगा जिसके फलस्वरूप उत्पादन की मात्रा में काफी इजाफा होगा।

यह UP Krishi Upkaran Subsidy Yojana किसान भाइयों के जीवन के स्तर को सुधारने वाली और एक अच्छा जीवन देने वाली काफी कल्याणकारी योजना है।

आई एम शक्ति उड़ान योजना क्या है?

यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना हेतु लगने वाले दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • पासपोर्ट साइज
  • आवेदक का फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र

यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना के लिए पात्रता क्या है?

  • इस योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासी किसान ही उठा सहते हैं।
  • यूपी राज्य के लघु, सीमांत एवं पिछड़े वर्ग के किसानों को ही इसका फायदा मिल सकता है?
  • कृषि उपकरण की खरीदी पर सरकार के द्वारा इस योजना के लिए 50% तक सब्सिडी दी जाती है।
  • इस योजना के लिए किसानो का चयन करने का तरीका टोकन सिस्टम है।

UP Krishi Upkaran Subsidy Yojana के अंतर्गत अनुदान की राशि

कृषि यंत्र का नामअनुदान राशि
8 H.P. या उससे अधिक का पावर टिलरनिर्धारित मूल्य का 40% तथा अधिकतम ₹45000 जो भी कम हो।
विनोइंग फैन, चेफ कटर(मानवचालित)निर्धारित मूल्य का 25% तथा अधिकतम ₹2000 जो भी कम हो।
ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयरनिर्धारित मूल्य का 25% तथा अधिकतम ₹4000 जो भी कम हो।
40 H.P. तक का ट्रैक्टरनिर्धारित मूल्य का 25% तथा अधिकतम ₹45000 जो भी कम हो।
ऐरो ब्लास्ट स्प्रेयरनिर्धारित मूल्य का 25% तथा अधिकतम ₹25000 जो भी कम हो।
लेजर लैण्ड लेवलरनिर्धारित मूल्य का 50% तथा अधिकतम ₹50000 जो भी कम हो।
रोटावेटरनिर्धारित मूल्य का 50% तथा अधिकतम ₹30000 जो भी कम हो।
सुगर केन कटर प्लांटर, रीपर,जीरोटिल सीड ड्रिल, बाइंडरनिर्धारित मूल्य का 40% तथा अधिकतम ₹20000 जो भी कम हो।
जीरोटिल सीडड्रिल ,सीडड्रिल ,मल्टी क्राफ्ट थ्रेशर रिज फरो प्लांटरनिर्धारित मूल्य का 50% तथा अधिकतम ₹15000 जो भी कम हो।
फुट स्प्रेयर ,नैपसैक स्प्रेयर ,पावर स्प्रेयरनिर्धारित मूल्य का 50% तथा अधिकतम ₹3000 जो भी कम हो।
पावर थ्रेशरनिर्धारित मूल्य का 25% तथा अधिकतम ₹12000 जो भी कम हो।
पम्प सेटनिर्धारित मूल्य का 50% तथा अधिकतम ₹10000 जो भी कम हो।
स्प्रिंकलर सेटनिर्धारित मूल्य का 50% तथा अधिकतम ₹75000 जो भी कम हो। 90% का अनुदान बुन्देलखण्ड क्षेत्र
7.5 H.P. तक का पम्पसेटनिर्धारित मूल्य का 50% तथा अधिकतम ₹10000 जो भी कम हो।

कृषि उपकरण सब्सिडी योजना में आवेदन करने का तरीका?

  • UP Krishi Upkaran Subsidy Yojana में आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको इसकी Official Website पर जाना है।
  • आपके सामेन इसका Home Page खुल कर आएगा।
  • यहाँ पर आपको एक विकल्प मिलेगा ” यंत्र हेतु टोकन ” आपको यहीं पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा यहाँ पर अपना जिला सिलैक्ट करिए। और अन्य सूचना भरकर क्लिक करके आगे बढ़ जाइए।
  • अब जिस यंत्र को आप खरीदना चाहते हैं उस पर क्लिक करिए।
  • इतना सब करने के बाद आपके सामने इसका फॉर्म खुल जाएगा।
  • यह रजिस्ट्रेशन फॉर्म है इसे ही आपको सही से भरना है।
  • इस फॉर्म को सही से भरने के बाद अपने सभी दस्तावेज़ निर्धारित स्थान पर अपलोड कर दीजिये।
  • और अब अब आप सबमिट पर क्लिक कर दीजिये।
  • तो ये थी पूरी प्रक्रिया जिसके द्वारा आप कृषि उपकरण सब्सिडी योजना में आवेदन कर सकते है और कोई भी यंत्र खरीद कर सरकार द्वारा दिये जाने वाले अनुदान का फायदा उठा सकते हैं।

जारी किए गए टोकन का विवरण देखने का तरीका

  • सबसे पहले इसकी इसकी Official Website पर जाना है।
  • आपके लिए एक home पेज खुल जाएगा।
  • इस होम पेज पर  “अब तक जारी किए गए टोकन का विवरण” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • यहाँ पर आपको वित्तीय वर्ष , जनपद , योजना का चयन करना होगा।
  • देखें विकल्प पर क्लिक करके आगे बढ़ जाएँ।
  • इस तरीके से आप अब तक जारी किए गए टोकन का विवरण देख सकते हैं।
   
           
   
               
           

हमारी वेबसाइट Pmsby.Com पर आपका स्वागत है, इस वेबसाइट पर आपको विभिन्न राज्यों में चल रही बहुत सारी योजनाओं से संबन्धित आर्टिकल मिल जाएँगे। हमें तरह-तरह की योजनाओं को पता करना और उन पर आर्टिकल लिखना बहुत ही अच्छा लगता है। अगर आपको योजनाएँ जानना और पढ़ना अच्छा लगता है तो Pmsby.Com पर पधारें!

   

Leave a Comment