Video Dekh Kar Paise Kamaye: आपका बहुत-बहुत स्वागत है हमारे Pmsby.com ब्लॉग के बहुत ही मजेदार आर्टिकल में जिसका नाम है वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाएं हम सभी ये जानते हैं कि रोज बहुत से लोग वीडियो देखकर मनोरंजन करते हैं। लेकिन बहुत कम लोग ही हैं जिन्हें ये पता है कि Video Dekh Kar Paise Kamaye जाते हैं।
आज के दौर मे ऑनलाइन पैसे कमाना हर किसी का शौक बन गया है। इस तरीके के लोग इन्टरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके खोजते रहते हैं। बहुत सारे ऐसे प्लेटफॉर्म मौजूद है जिन पर लोग जीभरकर खूब विडियो देखते हैं जैसे – Youtube, Instagram , Facebbok आदि इन पर दिखाई जाने वाली Short Video या Reels विडियो के सभी दीवाने हो चुके हैं फिर चाहे वह बच्चा हो या बूढ़ा सबको ही ये पसंद है।
लेकिन आज हम जो Best Money Earning App के बारे मे आपको जानकारी देने वाले हैं उनसे आप वीडियो देखने ले अलावा वीडियो देखकर अपना जेब खर्च भी निकाल सकते हैं। हम आपको ऐसे ही money earning app के बारे मे जानकारी देंगे जिसके जरिये आप वीडियो देखकर पैसा कमा सकते हैं। इसीलिए आप पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
Contents
- 1 क्या वीडियो देखकर पैसा कमाया जा सकता है?
- 1.1 वीडियो देखकर कैसे पैसा कमाए (Video Dekhkar Paise Kaise Kamaye)
- 1.2 वीडियो देखकर पैसा कमाने के लिए क्या चाहिए होगा?
- 1.3 वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप्स कौन से हैं?
- 1.4 #1.VidCash पर Video Dekh Kar Paise Kamaye
- 1.5 #2. iRazoo से Video Dekh Kar Paise Kamaye
- 1.6 #3. RozDhan App Paisa Kamane Wala App
- 1.7 #4. Winga App से Video Dekh Kar Paise Kamaye
- 1.8 #5. Money Vid एप से Video Dekh Kar Paise Kamaye
- 2 #6. Taskbucks के द्वारा कमाएं
क्या वीडियो देखकर पैसा कमाया जा सकता है?
जी हाँ ! लेकिन क्या पर एक बात ध्यान देने वाली है कि जो लोग ये कह रहे हैं वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला एप के माध्यम से ₹600 से ₹700 तक कमा सकते हैं ये सरासर गलत और झूठ है। Youtube पर भी आपको बहुत सी ऐसी विडियो मिल जाएंगी जो ₹500 रोज वीडियो देखकर कमाने का दावा करती हैं।
लेकिन मैं आपको बता दूँ कि ये सब बिलकुल ही बकबास है। ये सब पोपुलर होने के लिए किया जा रहा है। वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप्स के जरिये पूरे दिन का ₹100 से ₹200 तक तो कमाया जा सकता है। लेकिन इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी होगी।
वीडियो देखकर कैसे पैसा कमाए (Video Dekhkar Paise Kaise Kamaye)
वीडियो देखकर पैसा कमाने के लिए आपको वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप्स की जरूरत आज हम आपको ऐसे ही Video Dekh Kar Paise Kaise Kamaye App के बारे मे बताने वाले है जिनकी ममद से आपको वीडियो देखने के भी पैसे मिलेंगे।
ये पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले पहले अपने मोबाइल मे वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप्स डाउनलोड करना होगा। फिर उन App पर अपना खाता बनाना होगा।
इसके बाद आपको बहुत बहुत सारी पैसा कमाने वाली वीडियो देखने को मिलेंगी इन्हें देखकर आप रोज पैसा कमा सकते हैं। इन Apps मे आपको वीडियो देखने के बदले मे कुछ Coins दिये जाते हैं जिन्हें आप पैसों में बदल सकते हैं।
वीडियो देखकर पैसा कमाने के लिए क्या चाहिए होगा?
वीडियो देखकर पैसा कमाने के लिए आपके पास कुछ चीजें होना बहुत जरूरी हाइयाँ जिनके बिना आप पैसा नहीं कमा सकते हैं। तो चलिये जानते हैं वे क्या हैं-
- आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए।
- उसमें इंटरनेट होना चाहिए।
- मोबाइल में वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप्स इन्स्टाल होना चाहिए। जिसके बारे में आपको बताने वाले है।
- इसके अलावा एक Paytm खाता भी होना चाहिए।
वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप्स कौन से हैं?
Play Store पर बहुत से ऐसे Video Dekhkar Paise Kamane Wala Apps मौजूद हैं जिनकी मदद से आप खूब सारा पैसा कमा सकते हैं। इन Apps पर आपको वीडियो देख कर कमाने के अलावा कमाई करने के और भी कई ऑप्शन मिल जाते हैं। तो चलिये जानते हैं कि कौन-कौन से Video Dekhkar Paise Kamane Wala App हैं-
#1.VidCash पर Video Dekh Kar Paise Kamaye
वीडियो देखकर पैसा कमाने के मामले में VidCash बहुत ही अच्छा एप है। इस एप में आपको बहुत सारे वीडियो देखने के लिए मिल जाते हैं। इसमें जो वीडियो दिये गए हैं वे बहुत ही मनोरंजक पूर्ण है इसलिए यह कहा जा सकता है भाई साहब कि वीडियो देखो और पैसा कमाओ इससे बढ़िया के नजरिए से ये मस्त App है।
इस app पर वीडियो के अलावा बहुत सारे गेम भी आपको खेलने को मिलेंगे। इसका रिफ़र कोड दोस्तों को भेजकर भी इस एप्लिकेशन से पैसा कमाया जा सकता है। यहाँ
वीडियो देखने के अलावा आप गेम खेलकर, ऐप को अपने दोस्तों के साथ रेफ़र करके और डेली Login करके पैसे कमा सकते हैं. VidCash ऐप से कमाया गया पैसा USD में होता है. आप Paytm, PayPal Voucher, Amazon Gift Card, गूगल प्ले गिफ्ट कार्ड आदि में अपने कमाये गए पैसे Redeem कर सकते हैं.
#2. iRazoo से Video Dekh Kar Paise Kamaye
आपको एक बात जरूर मालूम होना चाहिए कि जो पैसे iRazoo App के जरिये कमाए जाते हैं वे केवल Paypal के माध्यम से ही बैंक में भेजकर निकाले जा सकते हैं। यदि आपके पास अभी तक Paypal का खाता नहीं है तो आप तुरन्त ही Paypal का Account बना लीजिये।
paypal का खाता बनाने में ज्यादा टाइम नहीं लगता है इसे 4 या 5 मिनट में आसानी से बनाया जा सकता है। यदि आपको Paypal का खाता बनाने में कोई समस्या आ रही हैं तो Youtube कि सहायता से भी इसे बना सकते हैं।
पेयपल का खाता बनकर जब तैयार हो जाता है तो जितना भी पैसा iRazoo App के जरिये कमाएंगे उसे पाने बैंक खाते में Transfer करने के लिए Reward अर्निंग वाले option पर क्लिक करना होगा।
अब आपको अपना Paypal का विकल्प चुनकर Paypal Email id को भरना होगा। इसके बाद इस iRazoo App जितना भी पैसा आपने कमाया है उसे 2से 5 घंटे के भीतर ही आपके पेपल खाते में आ जाएगा। फिर इस पेपेल खाते से आपके बैंक खाते मे यह पैसा लगभग 3 से 5 दिन के भीतर आ जाता है
#3. RozDhan App Paisa Kamane Wala App
Rozdhan एक ऐसा नाम है जिसके बारे में ज़्यादातर लोग पहले से ही जानते हैं यदि आपको अभी तक इसके बारे में नहीं मालूम है तो कोई बात नहीं आज की इस पोस्ट में हम आपको Rozdhan क्या है? Rozdhan से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? ये सब कुछ बताने जा रहे हैं।
रोजधन एक बहुत ही अच्छा वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला App है। इसके अलावा यह एक पैसा कमाने वाला गेम भी है। कहने का मतलब इससे आप वीडियो देखकर पैसा तो कमा ही सकते हैं साथ ही आपको इसमें गेम खेलकर पैसा कमाने का भी विकल्प मिल जाता है।
यह एप्लिकेशन आपको Play Store पर मिल जाएगा वहाँ से इस डाउन्लोड कर लीजिये। अब इसमें आप जी मेल खाते की सहायता से पाना अकाउंट बनाना होगा।
RozDhan से कमाई करने के लिए अब आपको वीडियो देखना है तथा इसमें दिये गए टास्क को पूरा करना है। इसके साथ ही इस एप में आप स्पिन करके पैसा कमा सकते हैं। यहाँ पर रोज ₹5 से ₹10 तक आप स्पिन करके पैसा कमा कमा सकते हैं।
RozDhan App में कमाया हुआ पैसा अपने बैंक खाते में भेजने के लिए आपको यहाँ से पैसे को पैसे को Transfer के विकल्प द्वारा पैसा ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
#4. Winga App से Video Dekh Kar Paise Kamaye
पैसे कमाने के उद्देश्य से Winga App भी एक बढ़िया अप्प है। इस पर भी Bollywood Movie, Instagram reels देखकर Coin कमाए जा सकते हैं। आप चाहे तो इन Coins को पैसो में बदलकर बैंक खाते में भेज सकते हैं।
इस एप के माध्यम से आप Youtube video देखकर भी पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको जब भी यूट्यूब पर विडियो देखना हो तो आपको Winga App खोलकर ही देखना है चाहिए तभी आपको पैसे मिलेंगे।
इसके लिए सबसे पहले आपको इस एप्लिकेशन को Playstore से डाउनलोड कर लेना चाहिए और फिर उस पर अपना एक खाता बना लेना चाहिए। फिर आपको इसी App पर विडियो देखना है इस तरह इस विंगा अप्प से वीडियो देखकर Coin कमा लेंगे फिर इन Coins को अपने बैंक खाते हैं Redeem करके भेज सकते हैं।
#5. Money Vid एप से Video Dekh Kar Paise Kamaye
आज के समय में वीडियो देखकर पैसा कमाना कोई मुश्किल काम नहीं है। यदि आप भी Video Dekhkar Paise Kamane Wala App की तलाश करते हुए ही यहाँ तक आ पहुंचे हैं तो मेरे हिसाब से Money Vid एप एक बढ़िया एप्प है।
इस एप का इस्तेमाल करने वालों की माने तो यह Real Watch & Earn App है। एप्प पर बहुत सारी Funny Video, रोमांटिक विडियो आपको देखेने को मिल जाती हैं। जिन्हें देखकर आप Coin इकट्ठा कर सकते हैं फिर इन Coins को पैसों में बदल कर अपने बैंक खाते में Transfer कर सकते हैं।
#6. Taskbucks के द्वारा कमाएं
वीडियो देखकर पैसे कमाने के मामले में Taskbucks App भी काफी अच्छा एप है। यहाँ आपको विडियो देखने के अलावा कई सारे ऑप्शन म,ईल जाते हैं कमाई करने के जिनका Use करके आप दिन के 500 रुपए तक बहुत ही आराम से कमा सकते हैं।
यहाँ पर Survey करके पैसा कमाने का भी मौका मिल जाता है। Taskbucks App से पैसा कमाने के लिए आपको इस App को सबसे पहले Play Store से डाउनलोड कर लेना होगा। और इस पर अपना एक खाता बना लेना होगा। इसके बाद ही आप इस का use करें खूब सारे पैसा कमा सकते हैं।
यहा से पैसा कमाने के लिए आपको बहुत सारी विडियो देखने को मिल जाती हैं जी जिन्हें देखकर आपको पैसे मिलते हैं इस पैसों को आप Paytm में भी Transfer कर सकते हैं।
#7. Vidmate Cash से Video Dekh Kar Paise Kamaye
यदि आप Youtube किसी वीडियो डाउनलोड करते होंगे तो इस App के बारे में पहले से जरूर जानते होंगे। Vidmate एप एक ऐसा जरिया है जिसके द्वारा हर एक सोशल मीडिया वीडियो को बड़े से आराम से अपने मोबाइल में डाउन्लोड कर सकते हैं।
कई सारे लोग आज भी इस एप से विडियो डाउन्लोड कर करते हैं। हाल ही में इस एप में जरिये पैसे कमाने का नया update जोड़ा गया है। अब इस एप के जरिये विडियो देखकर पैसा भी कमा सकते हैं। अगर आप इस एप पर वीडियो देखते हैं तो इसके बदले में आपको कुछ Coins मिल जाएँगे।
जिन्हें आप रुपए में कन्वर्ट करते अपने खाते में मंगा सकते हैं। इस एप पर Long और short दोनों तरीके की विडियो देख सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा यहाँ पर आपको विभिन्न तरीके के टास्क देए रहते हैं जिन्हें पूरा करके पैसे कमा सकते हैं।
#8. Pocket Money Paisa Kamane Wala App
Pocket Money भी वीडियो देखकर कमी कमाई करने के मामले मे एक Popular और बढ़िया एप है। इसी कारण से इस एप का इस्तेमाल इंण्डिया के अलावा और भी कई देशों मे होता है। जिससे बहुत सारे लोग बहुत सारा Paytm Cash की कमाई कर रहे हैं।
यहाँ पर आप वीडियो देखकर तो पैसा कमाते ही है इसके अलावा गेम खेलकर भी कमी कर कर सकते हैं। इस एप मे Refer & Earn का ऑप्शन भी मिल जाता है जो पैसे कमाने का अच्छा विकल्प है। इसके लिए आपको सबसे पहले Pocket Money को अपने मोबाइल मे डाउनलोड करना होगा। और उस पर अपने आप रजिस्टर करना होता है।
पॉकेट मनी से कमाए गए पैसों को Paytm के जरिये अपने बैंक खाते में आराम से ट्रांसफर कर सकते हैं।
अंत में- Video Dekh Kar Paise Kamaye
आज के इस लेख में हमने आपको कुछ पोपुलर Video Dekh Kar Paise Kamaye के बारे में बताया उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके समझ में आया होगा। वैसे मैंने ये सोचकर ही इस आर्टिक्ल को लिखा था कि आपको वीडियो देखकर पैसा कमाने वाले एप के संबंध में आपको सही जानकारी दे सकूँ।