Ration Card KYC Kaise Kare Online:अगर आपके पास राशन कार्ड है लेकिन अभी तक KYC पूरी नहीं की है, तो आपको इस पर तुरंत ध्यान देना चाहिए। 31 दिसंबर आखिरी तारीख है, और इसके बाद आपका राशन कार्ड पर मिलने वाला राशन बंद हो सकता है।
आपको इस तारीख से पहले अपने राशन कार्ड की KYC पूरी कर लेनी होगी। अच्छी बात यह है कि अब आप यह काम अपने मोबाइल से घर बैठे कर सकते हैं। इस प्रोसेस को आसान बनाने के लिए यहां पर मोबाइल से KYC करने की पूरी जानकारी दी गई है। समय रहते KYC पूरा करें और राशन से जुड़े सभी लाभ पाएं।
Contents
Ration Card KYC Kaise Kare Online
राशन कार्ड KYC को आसान बनाने के लिए अलग-अलग राज्यों ने अपने-अपने मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किए हैं। इन एप्स की मदद से आप घर बैठे ही अपनी KYC पूरी कर सकते हैं। यहां हम आपको दो ऐसे एप्लिकेशन्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिनके जरिए आप आसानी से ऑनलाइन KYC प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं।
मोबाइल से राशन कार्ड की KYC करने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store से दो ऐप्स डाउनलोड करने होंगे।
Ration Card KYC Apps
पहला ऐप है Mera e-KYC App, जिसे KYC प्रक्रिया शुरू करने के लिए उपयोग किया जाता है। दूसरा ऐप है AadharFace RD App, जो आधार ऑथेंटिकेशन में मदद करता है। इन दोनों ऐप्स को इंस्टॉल करके आप घर बैठे आसानी से अपनी KYC पूरी कर सकते हैं।
Ration Card KYC के लिए जरूरी कागजात
राशन केवाईसी के लिए नीचे दिये गए कागजात चाहिए होते हैं-
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- आधार से लिंक मोबाइल नमबर
Ration Card KYC Kaise Kare Online
मोबाइल से राशन कार्ड की KYC ऑनलाइन करने का process काफी simple है। नीचे स्टेप-बाय-स्टेप गाइड दी गई है-
- Mera e-KYC App को ओपन करें।
- अपने राज्य का चयन करें और अपना आधार नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद, Get OTP ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर, Face e-KYC विकल्प पर टैप करें।
- अब, आपका आधार से जुड़ा ऐप अपने आप ओपन हो जाएगा।
- यहां, आपका कैमरा ऑन होगा और आपका फेस स्कैन किया जाएगा।
- स्कैनिंग पूरी होते ही आपकी KYC प्रोसेस सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी।
- इस तरीके से आप घर बैठे आसानी से अपनी राशन कार्ड KYC कर सकते हैं।
राशन कार्ड KYC का लिंक Click