Online Mobile Se Paise Kaise Kamaye: क्या आपको पता है कि आज हमारे देश में लगभग 80 से 90% लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन मोबाइल से 10% ही लोग पैसे कमा पा रहे हैं। क्योंकि उन्हें यह पता ही नहीं है कि Mobile Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं। जब आप मोबाइल से पैसा कमाने का तरीका जान जाएँगे तो आप भी घर बैठे लाखों रुपए Guaranteed कमा सकते हैं।
आज के टाइम में मोबाइल का उपयोग सभी लोग कर रहे हैं। चाहे वह छोटा हो या बड़ा सुबह से लेकर शाम तक अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त मोबाइल पर ही बिताते हैं। क्या आपको पता है कि जिस मोबाइल का हम प्रयोग रात दिन करते हैं उससे पैसे भी कमाए जा सकते हैं॰ बहुत से लोग इसी मोबाइल के जरिए आज लाखों रुपए घर बैठे कमा रहे हैं।
Contents
Online Paise Kaise Kamaye Mobile Se
घर बैठे मोबाइल से पैसा कैसे कमाए जाते हैं ? ये बात उन लोगों को थोड़ी अटपटी जरूर लगेगी जिन्हें इसकी जानकारी नहीं है। आज का जमाना एंड्रॉयड फोन का जमाना है। जिसमें ज्यादातर लोग एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन कुछ लोग जो जानकारी रखते हैं। वह अपने मोबाइल से घर बैठे लाखों रुपए कमा रहे हैं।
ऑनलाइन राइटिंग करके ₹10000 महीना घर बैठे पैसे कमाएं
जब वे लोग मोबाइल से लाखों रुपए कमा सकते हैं तो आपने ऐसी क्या कमी है कि आप नहीं कमा सकते है । दोस्तों चिंता की कोई बात नहीं है आज आपका ये भाई आपको सारी जानकरी देगा और आपको एक एक चीज बताइएगा । आज हम आपको online paisa kamane ka tarika और मोबाइल से पैसा कैसे कमाए घर बैठे इन सभी चीजों की जानकारी देने वाले हैं ।
मोबाइल से पैसा कमाने के लिए आपके पास एक बढ़िया सा एंड्रायड फोन और उसमें इंटरनेट उपलब्ध होना चाहिए। तो चलिए एक-एक करके उन सभी तरीकों को जान लेते हैं जिन तरीकों से आप मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं।
मोबाइल से पैसा कमाने का तरीका
मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके जो मैं आपको बताने जा रहा हूं। यकीन मानिए बहुत से लोग उन तरीकों से आज पैसे कमा रहे हैं। इसलिए आप भी ध्यान से इस पोस्ट को पढ़िए और मोबाइल से पैसा कमाना आप भी शुरू कर दीजिए। तो चलिए जान लेते हैं बेहतर तरीके क्या है-
#1.Youtube से पैसा कैसे कमाए
शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो आज Youtube के बारे में नहीं जानता होगा। हम सभी यह जानते हैं Youtube एक ऐसा माध्यम है जिसकी मदद से हम कई पर प्रकार की वीडियो बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। ज्यादातर टाइम लोग यूट्यूब पर ही बिताते हैं। वहाँ पर तरह-तरह की वीडियो सर्च करते हैं।
और तरह-तरह की वीडियो देखते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि यह वीडियो कौन बनाता है। यह वीडियो आखिर आती कहां से है। हो सकता है कुछ लोगों को मालूम हो। मगर जिन लोगों को मालूम नहीं उन्हें बता दें । जो लोग यह वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं उन्हें हम Video Creator कहते हैं।
आज के टाइम में जितने भी टैलेंटेड लोग हैं। वह Youtube पर अपना Channel बनाकर उस पर वीडियो अपलोड करते हैं। औरउन वीडियो से वह महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं। अगर आपको ऐसा लगता है कि आप भी वीडियो बना सकते हैं।आपके अंदर भी कोई टैलेंट छुपा है तो आप Youtube पर अपना एक Channel बना लीजिए। और उस पर अपनी वीडियो अपलोड करते रहिए। जरूरी नहीं है कि यूट्यूब पर चैनल बनाकर कमाई करने के लिए आपके पास Laptop ,Computer या कोई बढ़िया कैमरा हो।
इसकी शुरुआत आप अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं। बहुत सारे यूट्यूब ऐसे हैं जिन्हें अपने करियर की शुरुआत एक मोबाइल से की थी और आज भी बहुत बड़े यूट्यूब बनाकर लाखों रुपए कमा रहे हैं। जैसे कि Youtuber Manoj Dey शुरुआती दौर में उनके पास कुछ नहीं था। लेकिन आज कड़ी मेहनत से उन्होंने बहुत बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।
यूट्यूब वीडियो क्रिएटर मोबाइल या लैपटॉप से वीडियो एडिट करके अपलोड कर देते हैं और जब वह वीडियो वायरल हो जाती है तो वह उसे पैसे कमाते हैं। इसके लिए आपका यूट्यूब चैनल Google Adsense से Monetize होना जरूरी है तभी आपको पैसे मिलते हैं।
अगर आपके अंदर भी कोई छुपा हुआ टैलेंट है तो आप उसे वीडियो के माध्यम से बाहर लेकर आइये और यूट्यूब पर अपना एक पैसा चैनल बनाइये। उस पर आप लगातार वीडियो अपलोड करते रहिए जब आपके पास 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Watch Time पूरा हो जाएगा तब आप Google Adsense में आवेदन करिए जब आपका आवेदन अप्रूव हो जाएगा तो आप घर बैठे मोबाइल से लाखों कमाने लगेंगे।
#2.Facebook से पैसे कैसे कमाए
आज फेसबुक एक ऐसा प्रसिद्ध प्लेटफार्म है जहां पर लोग अपने वीडियो और फोटो शेयर करते हैं। इसके अलावा अपने फेसबुक पर बहुत से ग्रुप देखे होंगे। जो मजाक मस्ती चुटकुले इत्यादि के साथ-साथ लोगों की समस्याओं का हल भी निकालते हैं।बहुत सी Important जानकारियां भी देते हैं।
क्या आपको पता है ग्रुप बनाकर फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? Creator महीने के लाखों रुपए यह ग्रुप बनाकर कमा रहे हैं। फेसबुक के माध्यम से आप मार्केटिंग रेफरल प्रोग्रामिंग, वेबसाइट क्रिएटिंग यूट्यूब वीडियो यह सब शेयर करके भी पैसे कमा सकते हैं। आप फेसबुक पर अपना पेज बनाकर भी कमाई कर सकते हैं।
#3. Photo Sell Karke Paise Kaise Kamaye
क्या आप जानते हैं, कि आप ऑनलाइन Photo Sell करके भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपके पास एक अच्छा सा मोबाइल या कैमरा होना चाहिए । जिसका Use करके आप बढ़िया क्वालिटी के फोटो खींचिए ।
आज इंटरनेट पर Photo Sell करके पैसा कमाने के लिए बहुत सारी Best photo sell website मौजूद हैं आप उन पर अपना अकाउंट बनाया इसके बाद खींचे हुए फोटो उन पर अपलोड कर दीजिए। Best photo sell website पर जब आपका Photo Sell हो जाएगा तब कुछ रुपया यह वेबसाइट अपने पास रख लेती है और बाकी का पैसा आपको दे देती हैं।
#4. Instagram Se Paise Kaise Kamaye Jate Hain
ज्यादातर लोग Instagram के बारे में जानते होंगे। लेकिन जिन लोगों को Instagram के बारे में नहीं पता है उन्हें बता दें की Facebbok की तरह Instagram से भी आप पैसे कमा सकते हैं। यहां पर भी लोग photo और Video देखकर मनोरंजन करते हैं और अपना समय बिताते हैं। Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में Play Store से Instagram ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा।
अब आप इसमें अपना खाता बना लीजिए।उसके बाद इस App को आप Open कीजिए इसके कैमरे को चालू कीजिए इसके बाद कोई बढ़िया सी एक वीडियो बनाइये और इस पर अपलोड कर दीजिए जब वह वीडियो वायरल होगी तो धीरे-धीरे आपके Followers बढ़ते चले जाएंगे।यह काम आपको लगातार करना है जब आपके फॉलोवर्स बहुत ज्यादा हो जाएंगे तब इंस्टाग्राम कंपनी आपको किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए रहेगी अब आपको उसे प्रोडक्ट का प्रमोशन वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर करना है।
अब आपके Followers जब उसे वीडियो को देखेंगे तो उसके बदले में इंस्टाग्राम पर अपनी आपको रुपए देगी । उम्मीद है अब आप यह जान गए होंगे कि Instagram Se Paise Kaise Kamaye Jate Hain।
#5. Blogging Se Paise Kaise Kamaye
उम्मीद है कि आप ब्लॉगिंग के बारे में जानते ही होंगे ब्लॉगिंग करना भी अपने आप में काफी मनोरंजक काम है। एक बात और इसमें मेहनत भी काफी करनी पड़ती है। लेकिन आज के टाइम में यह बहुत पॉपुलर हो चुका है ज्यादातर लोग Blogging का काम कर रहे हैं। Blogging करने के लिए आपके अंदर Skills होना चाहिए आपको किसी विशेष क्षेत्र के बारे में अच्छे से जानकारी होना चाहिए।
इस जानकारी को आप Blogging के माध्यम से लिखकर या Youtube पर वीडियो बनाकर लोगों में शेयर कर सकते हैं।अगर आप यूट्यूब पर Blogging करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Video Create करना होगा। अगर आपको वीडियो Create करना पसंद नहीं है। आपको लिखना पसंद है तो आप wordpress या Blogger पर ब्लॉगिंग करके पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप अपनी Blogging बिल्कुल फ्री में शुरू करना चाहते हैं तो आपको Blogger.com पर जाकर अपना Blog बनाना होगा और उसे पर आर्टिकल लिखते होंगे। जब आपके आर्टिकल गूगल में रैंक होने लगेंगे। तब आप Adsense के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिससे आपकी कमाई होना शुरू हो जाता है।
WordPress एक ऐसा Plateform है जिस पर ब्लॉगिंग करने के लिए आपको Domain और Hosting दोनों ही खरीदनी होती हैं अगर आप कुछ रुपए Invest करके ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो आपको WordPress पर Blogging करना चाहिए।Wordpress ब्लॉगिंग का बहुत अच्छा Platform है लगभग 80% ब्लॉगर WordPress पर ही ब्लॉगिंग कर रहे हैं। इसमें ब्लॉगर को काफी अच्छे अच्छे फीचर्स मिल जाते हैं जिससे ब्लॉगिंग करने में आसानी रहती है।
अगर आपको WordPress पर ही ब्लॉगिंग शुरू करनी है तो एक Domain और Hosting खरीद लीजिए इसके बाद वर्डप्रेस को इंस्टॉल कर लीजिए इसमें आपको कुछ Plugins भी इंस्टॉल करने होते हैं।इसके बाद इस आप इस पर आर्टिकल लिखना शुरू कर दीजिए एक सप्ताह में लगभग चार-पांच आर्टिकल पोस्ट करते रहिए। जब आपकी आर्टिकल रैंक होने लगेंगे तो आपके Blog पर लोग पढ़ने के लिए आने लगेंगे।धीरे-धीरे लोग जब बढ़ जाएं तब आप Google Adsense के लिए अप्लाई कर दें ।
जब Google Adsense आप करो Approvle दे देगा तब आप ब्लॉगिंग से कमाई कर सकते हैं। शुरुआत में आप यह काम अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं बाद में जब आप कमाई करने लगे तब एक सस्ता सा लैपटॉप लेकर उसे पर कर शुरू कर दें।
शेयर मार्केट का काम करके भी आप घर बैठे रुपए कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको बाजार की अच्छे से जानकारी होना चाहिए, तभी आप शेयर मार्केट से₹1000 रोज कमा सकते हैं। शेयर बाजार से पैसा कमाने के लिए आपका Demate Account खुलवाना होता है।
Demate Account खोलने के बाद आपको आईडी पासवर्ड मिल जाता है। इसके बाद आप अपने फोन में उसे डिमैट अकाउंट को खोलिए और ट्रेडिंग करिए। यह ट्रेडिंग आप दो तरीके से कर सकते हैं। Intraday Trading और Swing Trading दोनों ही तरीकों से आप शेयर बाजार से कमाई कर सकते हैं। लेकिन आपको कमाने से पहले इसमें कुछ पैसा लगाना पड़ता है। यहां पर एक बात ध्यान देने वाली है।
आप शेयर बाजार से कमाई तब ही कर सकते हैं जब आपको बाजार की अच्छी खासी जानकारी हो अगर आपको बाजार के बारे में अच्छे से Research, Technical Analysis करनी होती है । अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है। तो आप पहले Share Market की जानकारी इकट्ठा करिए उस पर रिसर्च करिए। इसके बाद आप शेयर बाजार में एंट्री करिए।
अगर आप Angle One में अपना Demate Account खोलकर trading करना चाहते है तो 007079ARR Referral code का Use कर सकते हैं ।
#7. Content Writing se Paise Kaise Kamaye
अगर आप लिखने की शौकीन हैं। आपके अंदर लिखने का टैलेंट है तो आप इस टैलेंट के माध्यम से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं. आप Finance, Technology, News इत्यादि पर कंटेंट राइटिंग करके पैसा कमा सकते हैं। किंतु इसके लिए आपकी भाषा शैली अच्छी होना चाहिए आपको व्याकरण अच्छे से समझ होना चाहिए।
तभी आप content writing करके मोबाइल से पैसा कमा सकते हैं। आप अपने टैलेंट के अनुसार हिंदी या इंग्लिश किसी भाषा में कंटेंट राइटिंग का काम ढूंढ कर कर सकते हैं। आपको एक अच्छा और बिल्कुल Fresh और Unique कंटेंट लिखना होगा। इसके लिए आपको किसी प्रकार का inestment नहीं करना है।
बहुत सारी ऐसी कंपनियां मौजूद हैं जो आपको content writing के बहुत सारे पैसे देती हैं आप उन कंपनियों से ऑनलाइन संपर्क करके सैंपल के तौर पर कंटेंट भेजिए इसके बाद जब उन्हें आपके कंटेंट पसंद आए । तो आप घर बैठे कंटेंट राइटिंग करकेखूब पैसा बनाएं।
#8.Game Khelkar Paise Kamaye
बहुत से लोगों को इस बारे में पता होगा कि गेम खेल कर भी पैसे कमाए जा सकते हैं बहुत से लोग गेम खेल कर पैसे कमा भी रहे हैं लेकिन जो लोग यह नहीं जानते Konsa Game Khelkar Paise kamaye तो हम उन्हें जानकारी देना चाहेंगे कि आज मोबाइल पर बहुत सारे ऐसे गेम उपलब्ध हैं जिन्हें खेल कर आप रोज के चार या ₹500 कमा सकते हैं।ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाने वाले बहुत सारे App मौजूद है हैं। यहां कुछ Famaus App के बारे में जानकारी दे रहा हूं जिनके माध्यम से आप गेम खेल कर मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं.
#9.Refer and Earn se Paise Kaise Kamaye
अगर आप एक बेरोजगार हैं, दिनभर आप फ्री घूमते रहते हैं आपके पास कोई काम नहीं है। तो Refer & Earn के जरिए आप खूब सारा पैसा घर बैठे कमा सकते हैं। यह मोबाइल से पैसे कमाने का बहुत ही आसान तरीका है। बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में Refer Code Share करके पैसे कमा रहे हैं।
इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे एप्स मौजूद हैं जिन्हें डाउनलोड कराने मात्र से ही आपको ₹500 तक दिए जाते हैं।इंटरनेट पर Refer and earn se paise kamane wala app बहुत सारे मौजूद हैं जिनमें कुछ एक मैं आपको बता रहा हूं आप इसे कमाई कर सकते हैं जैसे-Bigcash, Upstox, Coinswitch और Coindcx ऐसे तमाम ऐप है जिन्हें रेफर करके आप पैसे कमा सकते हैं।
#10. Telegram se Paise Kaise Kamaye
बहुत कम लोग यह जानते होंगे कि Telegram का इस्तेमाल करके भी मोबाइल से पैसे कमा सकते हैंटेलीग्राम पर ऐसे कई तरीके मौजूद हैं जिसके जरिए पैसा कमाया जा सकता है. अगर आपको यह जानना है कि Telegram se Paise Kaise Kamaye जाते है तो आपको अपने मोबाइल में सबसे पहले Telegram एप को इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद उसे पर आपको एक Channel Creat करना होगा।
आप चैनल किसी टॉपिक पर बना सकते हैं। और उसमें एक Channel से Related बढ़िया सा Description लिख दीजिएइतना सब कुछ करने के बाद आप उस चैनल पर Subscribers बढ़ाइए और उस Affiliate Marketing करिए। Affiliate Marketing में दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट अपनी वेबसाइट अपने ब्लॉक या चैनल पर Sell करने होते हैं। जब आप उसे कंपनी के प्रोडक्ट अपने द्वारा सेल करवाते हैं तो कंपनी इसके बदले में आपको कमीशन देती है जिससे आप घर बैठे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
बहुत सारी ऐसी कंपनी है मौजूद हैं जो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए आपको पैसे देती है जैसे Amazon, Flipcart, Meesho, Hostinger इत्यादि। अगर आप Affiliate Marketing के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखिए हम आपके लिए पोस्ट बना कर तैयार करेंगे।
अंत में -Mobile Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों Mobile Se Paise Kaise Kamaye इस लेख के माध्यम से मैंने आपको बहुत अच्छे ढंग से समझाया उम्मीद है। उम्मीद है आपको समझ में आया होगा अगर इस लेख में कुछ बाकी रह गया हो तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।हमारी इस पोस्ट को अपने व्हाट्सएप ग्रुप टेलीग्राम ग्रुप इत्यादि में शेयर जरूर करें ताकि अन्य लोग भी पोस्ट पढ़कर जानकारी प्राप्त कर सकें हमारे ब्लॉक पर पधारने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !