Ration Card KYC Kaise Kare: घर बैठे राशन कार्ड की KYC करें, वरना राशन मिलना बंद।

Ration Card KYC Kaise Kare: अगर आपने अपने राशन कार्ड की KYC नहीं की आपको मिलने वाला राशन बंद भी हो सकता है। इसलिए यह KYC सभी के लिए बहुत जरूरी है। यह केवाईसी आप अंतिम तारीख से पहले कभी भी कर सकते हैं। यदि आप अपनी KYC समय से राशन कार्ड और LPG की पूरी कर लेते हैं तो आपको 450 रुपए में गैस का सिलेंडर भी मिल जाएगा। 

Ration Card KYC Kaise Kare
Ration Card KYC Kaise Kare
Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Ration Card KYC क्या है?

राशन कार्ड का संचालन राष्ट्रीय खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा किया जाता है। इसके जरिए सभी राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी की जाएगी। राशन कार्ड ई केवाईसी एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए कार्ड धारक अपनी जानकारी अपडेट करते हैं।

इससे कार्ड धारक के परिवार में सदस्यों की संख्या बढ़ने या घटने का ब्योरा भी अपडेट हो जाता है। जिससे परिवार के सभी सदस्यों को सरकार द्वारा दिया जाने वाला लाभ मिल जाता है। इसलिए राशन कार्ड ई केवाईसी बहुत जरूरी है, जो सरकार के साथ-साथ परिवार के सभी सदस्यों के हित के लिए बहुत जरूरी है।

इससे राशन दुकानदार भी सरकार और राशन कार्ड धारक के बीच किसी तरह की धोखाधड़ी नहीं कर पाता है।

Ration Card KYC के लिए जरूरी पात्रता

  • राशन कार्ड की eKYC करवाने के लिए लाभार्थी के पास राशन कार्ड होना जरूरी है।
  • eKYC सिर्फ उन्हीं नागरिकों की होगी जिनके पास अपना राशन कार्ड होगा।
  • इसके साथ ही राशन कार्ड धारक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  • eKYC के दौरान राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों की मौजूदगी जरूरी है।
  • Ration Card KYC Online Kare के लिए मुख्य दस्तावेजों में आपके परिवार के सभी सदस्यों के पास आधार कार्ड होना जरूरी है।

Ration Card KYC के लिए जरूरी कागजात

इसके लिए जरूरी कागजात नीचे दिये गए हैं-

  • परिवार का राशन कार्ड।
  • इसके अलावा सभी सदस्यों के आधार कार्ड कार्ड
  • मोबाइल नंबर जो राशन कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • अन्य जरूरी दस्तावेज़

Ration Card KYC Kaise Kare

यदि आप एक राशन कार्ड धारक हैं और राशन की KYC कराना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसके अभी दो ही तरीके हैं। लेकिन अभी ज्यादा तर KYC कोटेदार यानि राशन कार्ड डीलर के माध्यम से KYC कि जा रही हैं। क्यों कि यहाँ से eKYC होने पर फर्जीबाड़ा नहीं हो पाएगा। इसके 2 तरीके मैंने नीचे बताए हैं। 

  • राशन कार्ड डीलर या कोटेदार के माध्यम से KYC कराना
  • Mera Ration 2.0 पोर्टल के द्वारा KYC करना

राशन कार्ड डीलर या कोटेदार के माध्यम से Ration Card KYC कैसे कराएं

  • इसके लिए पहले आपको अपने राशन डीलर या कोटेदार के पास जाना है।
  • जहां से आपको eKYC से जुड़े दस्तावेजों के बारे में जानकारी लेनी होगी।
  • इसके बाद अपने दस्तावेज राशन कार्ड डीलर को दे दें।
  • राशन कार्ड डीलर दस्तावेजों के आधार पर आपके राशन कार्ड की eKYC प्रक्रिया पूरी कर देगा।

Mera Ration 2.0 पोर्टल के द्वारा Ration Card KYC Kaise Kare

  • अगर आप Mera Ration 2.0 पोर्टल के जरिये KYC करना चाहते हैं तो आपको विभाग द्वारा जारी बेबसाइट के माध्यम से इसका एप्प मेरा राशन 2.0 ऐप को डाउनलोड  कर लेना है। 
  • अब आपको एस एप्प पर अपना मोबाइल नंबर भरा कर और OTP verify करके लॉगिन कर लें और अपना MPIN बना लें। 
  • इसके बाद आपको इसमें अपना मोबाइल नंबर और राशन कार्ड नंबर भर देना हैं। 
  • आपके सामने राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्य देखें लगेंगे। 
  • परिवार के सदस्य के सामने क्लिक करके KYC चेक कर लेना है।
  • कि आपकी KYC पूरी है या नहीं KYC नहीं है आटो आपको अपने नजदीकी राशन कार्ड डीलर के ही पास जाना होगा।
  • आप तभी ये केवाईसी कर सकते हैं।

Leave a Comment