Survey Karke Paise Kaise Kamaye: आज हर कोई जानना चाहता है कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते हैं? क्या आप भी इसी तरीके के काम के बारे में खोज बीन कर रहे हैं, जिससे घर बैठे कमाए जा सकते हों। क्या आप जानते हैं ऑनलाइन सर्वे क्या है? Online Survey Karke Paise Kaise Kamaye? जी हाँ ऑनलाइन सर्वे जॉब पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है जिसमें आपको सिर्फ कुछ सवालो के जवाब देना है बस ! लेकिन इसके बदले में आपको पैसा कमाने का मौका मिल जाएगा।
इंटरनेट पर आपको बहुत सारी Free Online Survey Websites मौजूद हैं जिन पर सर्वे का काम करके आप भी अन्य लोगों की तरह Survey Work Online के जरिए ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
Contents
- 1 ऑनलाइन सर्वे जॉब क्या होता है? Online Survey Kya Hota Hai
- 2 ऑनलाइन सर्वे कैसे करें? Online Survey Kaise Karte Hain
- 3 #1. Neobux से पैसे कैसे कमाए
- 4 #2. Swagbucks से पैसे कैसे कमाए
- 5 #3.Timebucks से सर्वे करके कमाए
- 6 #4. Opinion Bureau द्वारा सर्वे करके पैसे कमाए
- 7 #5.Clixsense से सर्वे करके पैसे कमाए
- 8 #6.Ysense- ऑनलाइन सर्वे जॉब्स
- 9 #7. Survey Junkie (Online Survey Website)
- 10 #8. Surveys2Cash से कमाई करें
- 11 #9. Branded Surveys से कमाएं
- 12 #10. Prizerebel पर सर्वे करके कमाए
- 13 अंत- Online Survey Karke Paise Kaise Kamaye
ऑनलाइन सर्वे जॉब क्या होता है? Online Survey Kya Hota Hai
कई कंपनियाँ अपने Product और Services को सबसे Best बनाने के लिए सर्वे करती हैं। इन कंपनियों के द्वारा ये सर्वे ज़्यादातर ऑनलाइन ही कराया जाता है। सर्वे में जरये ये कंपनियाँ लोगों से कुछ आसान से प्रश्न पूछते हैं। अब आपको इन प्रश्नों का सिर्फ जवाब देना होता है।
आपको बता दें कि ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कैसे कमाए जाते हैं। इस सर्वे में ये कंपनियाँ आपसे कुछ आसान से प्रश्न पूछती हैं आपको इनके जवाब देने होते हैं। ये काम आप मोबाइल के जरिये भी कर सकते हैं।
ऑनलाइन सर्वे कैसे करें? Online Survey Kaise Karte Hain
ज़्यादातर वेबसाइटों पर पैसा Withdraw करने के लिए Paypal का ऑप्शन ही मिलेगा। इसलिए आपको आपण Paypal Account पहले से ही बना कर तैयार कर लेना या काम कोई कठिन काम नहीं है इसे Paypal खाता बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान व सरल है।इस सर्वे में आपको आपको किसी पढ़ाई लिखाई वाले प्रश्न नहीं मिलेंगे। बल्कि कंपनियों के प्रोडक्ट या सर्विस से संबन्धित प्रश्न मिलेंगे। इनमें से आपको सही विकल्प का चयन करना होगा। सही चना करते ही आपके सर्वे का काम पूरा होता जाएगा।
रोजाना गेम खेलकर कमाए ₹500 से ₹1000 तक रुपए, घर बैठे
इंटरनेट पर बहुत सारी best online survey websites to make money मौजूद हैं जिनकी सहायता से आप डेली के ₹200 आराम से कमा सकते हैं। तो चलिए आपको बताएं कि ये online survey websites कौन कौन सी हैं।
#1. Neobux से पैसे कैसे कमाए
यह एक best online survey website है। जिस पर रोज बहुत से लोग सर्वे का काम करके पैसे कमा लेते हैं। कोई भी व्यक्ति Neobux वेबसाइट पर काम करके रियल मनी कमा सकता है। जिन पैसों को आप अपने बैंक खाते में भी मंगा सकते हैं।
इस वेबसाइट पर कमाई करने के दूसरे तरीके भी मौजूद हैं जैसे Game, Ads, Neobux Coins, referral Program इत्यादि। कोई भी व्यक्ति Neobux से रोज लगभग ₹200 से 500 तक आसानी से कमा सकता है। इससे कमाई शुरू करने के लिए आपको अपना Account इस Neobux वैबसाइट पर बनाना होगा। कोई भी बंदा पार्ट टाइम में इस वैबसाइट का इस्तेमाल करके हजारों रुपए कमा सकता है।
#2. Swagbucks से पैसे कैसे कमाए
Neobux तरह Swagbucks भी एक Popular ऑनलाइन सर्वे की वेबसाइट है जिसका इस्तेमाल लाखों लोग कर रहे हैं। और इस वेबसाइट से रोज हजारों रुपये कि कमाई कर रहे हैं। यहाँ आपको Game , Refer Link , Online Buy करके, तथा वीडियो देखकर कमाई करने के विकल्प मिल जाते हैं।जब आप यहाँ कोई सर्वे करते हैं एक सर्वे लगभग 10 मिनट में पूरा हो जाता है। जब आपका सर्वे पूरा हो जाएगा तब आपको $1 से $3 तक मतलब 80 या 210 रूपये की कमाई हो जाती है।
#3.Timebucks से सर्वे करके कमाए
यह वेबसाइट भी ऑनलाइन सर्वे का काम करने के लिए एक मस्त website है। यहाँ पर बहुत ही Simple सर्वे दिये गए हैं। जिन्हें कोई भी व्यक्ति Complete करके बड़ी आसानी पैसे कमा सकता है।
इसके लिए आपको Swagbucks पर सबसे पहले अपना एक Account बनाना होगा। खाता बनाने के बाद आपको कुछ बोनस भी मिलेगा फिर आपको यहाँ पर कई तरह के सर्वे मिलेंगे इसमें से किसी भी सर्वे में Participate करके कमाई करना प्रारम्भ कर सकते हैं।
इसके अलावा जब आप किसी भी सर्वे को जब पूरा कर लेते हैं तो इसके बदले में आपको कुछ Point मिल जाएँगे। जिन्हें आप शॉपिंग वैबसाइट Amazone पर इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप शॉपिंग नहीं करना चाहते हैं तो इन्हें Paypal के माध्यम से अपने खाते में भेज सकते हैं।
#4. Opinion Bureau द्वारा सर्वे करके पैसे कमाए
यह सर्वे वेबसाइट एक इंडियन वेबसाइट है। जो लोगों को प्रभावशाली बनाती है। इस पर भी कोई भी व्यक्ति सर्वे का काम करता है तो यह उसे काफी अच्छे पैसे देती है। Survey का काम करने ने पहले आपको इस पर भी अपना एक खाता बनाना होगा। खाता बनाते ही आपको 100 रुपये बतौर cashback आपको तुरंत दे दिये जाते हैं। इसके बाद ही आप इससे कमाई शुरू कर सकते है।
इसमें रिफ़र बोनस भी दिया जाता है।यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है कि इस वैबसाइट पर न्यूनतम Pay-Out आपको $10 का मिलेगा जब तक न्यूनतम डॉलर नहीं हो जाते तब तक आप इन्हें निकाल नहीं सकते हैं।
#5.Clixsense से सर्वे करके पैसे कमाए
सर्वे करके पैसे कमाने के मामले में Clixsense की Popularity किसी से कम नहीं है यह Website भी इन सभी की तरह ही अच्छी कमाई कराती है।
इस पर Online Survey का काम करके लगभग रोज 200 रुपये से 1000 तक कमा सकते हैं।इन पैसों को आप सीधे अपने बैंक Account में भेज सकते हैं।
#6.Ysense- ऑनलाइन सर्वे जॉब्स
Ysense पर पैसे कमाने के कई तरीके मौजूद हैं जीनेक द्वारा पैसे कमाए जा सकते हैं। जैसे- प्रोडक्ट रिव्यू करके पैसे कमाना, वीडियो देखपर पैसे कमाना, एप डाउनलोड करके पैसे कमाना, रिफ़र करके पैसे कमाना आदि।अगर Ysense पर $50 तक हो जाते हैं तो इन्हें आप अपने बैंक खाते में Paypal, Payoneer के माध्यम Transfer कर सकते हैं।
#7. Survey Junkie (Online Survey Website)
सर्वे करने के बाद इस साइट पर Points मिलते हैं। इस पर जब 100 poists हो जाते है तो $1 मिलता है।इस पर प्रतिदिन बहुत सारे सर्वे पैसे कमाने के लिए दिये जाते है। आप इन सर्वे में Participate करके रोजाना कड़ी पैसे कमा सकते हैं। कमाए गए पैसों को आप Paypal के माध्यम से अपने बैंक खाते में मंगा सकते हैं।
#8. Surveys2Cash से कमाई करें
इस काम को करने के लिए प्रोडक्ट की अच्छे से देनी होगी। इस वेबसाइट से जरिये बहुत से लोग रोज पैसा कमा रहे हैं। तो आप क्यों नहीं कमा सकते हैं। इसमें आपको सर्वे मिलेंगे उन्हीं को पूरा करके रोजाना 400 से 800 रुपए कमाए जा सकते हैं।
#9. Branded Surveys से कमाएं
यह बहुत ही धान्सू वेबसाइट है यहाँ पर आपको एक सर्वे पूरा करने पर लगभग 100 से 500 तक Poitns मिल जाते हैं। और 100 के बदले आपको $1 मिल जाता है। यहाँ पर Minimum Payout $10 डालर का है। जब आपके wallet में $10 पूरे हो जाते हैं तो आप उनका Transfer अपने खाते में कर सकते हैं।
इसमें दिये गए सर्वे को पूरा करके आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। कमाने के बाद जमा रुपए को आप paypal की सहायता से Withdaraw भी कर सकते हैं।
#10. Prizerebel पर सर्वे करके कमाए
ये वेबसाइट Prizerebel भी बहुत ही मजेदार है इस आप बहुत ही आसानी से और जल्द ही बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। जब आप इस पर सर्वे का करेंगे तो आपको कुछ Points मिल जाएँगे। यहाँ पर एक सर्वे में लगभग आपको 10 मिनट का समय लगता है जिसके बदले में ये Prizerebel वेबसाइट आपको 20 Points देगी।
यहाँ पर आपको 200 पॉइंट्स के बदले में $2 Amezone vaucher के रूप में मिल जाएँगे। इस अमेज़न वाउचर से आप खरीददारी कर सकते हैं।Prizerebel पर कंपनियाँ आपको कई तरह के Offer भी देती हैं। जिनके जरिये आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
अंत- Online Survey Karke Paise Kaise Kamaye
आप चाहें तो इन Websites पर काम करके दिन का अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। इसके अलावा इसके बारे में अपने दोस्तों को भी बता सकते हैं। तथा उन्हें भी इस पोस्ट को शेयर करके जानकारी से सकते हैं।अगर ऑनलाइन सर्वे करके पैसा कमाने से संबन्धित आपके मन में कोई शंका या सवाल हो तो हमें जरूर लिखें हम आपके प्रश्नों के उत्तर जरूर देंगे। धन्यबाद !
Disclaimer: एक बात हमेशा याद रखें कि वैसे तो इन्टरनेट पर पैसे कमाने के बहुत से तरीके मौजूद हैं, लेकिन हर एक तरीका 100% पैसा बनाने वाला नहीं हो सकता इसलिए हमेशा अपनी ज़िम्मेदारी पर खेलें। इसमें आपको वित्तीय हानि भी हो सकती है।