स्टूडेंट्स Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye जानिए घर बैठे पैसे कमाने के 10 आसान तरीके

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye: प्यारे दोस्तो ! अगर आप  खोज रहे हैं घर बैठे पैसे कैसे कमाए जाते हैं? तो हम अपने छोटे से ब्लॉग पोस्ट में आपको बताएंगे कि Ghar Baithe Baithe Paise Kaise Kamaye?आख़िर, आप Students किसी से कम थोड़ी है आप चाहे तो क्या नहीं कर सकते है। School Time में एक Student पढ़ाई के अलावा क्या कर सकता है लेकिन घर पर कुछ time निकालकर आप अपने लिए कमाई कर सकते है।

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

ये बात बिलकुल सच है इसमें कोई झूठ नहीं है ।इस ब्लॉग पोस्ट में, आप ये भी जानेंगे कि Paise Kaise Kamaye Ghar Baithe हम आपको कुछ जबरदस्त टिप्स देंगे जिनसे आप अपने घर बैठे बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं इसके बारे में जान जाएँगे ,चलिए, शुरू करते हैं!

#1. ऑनलाइन ट्यूशन से Ghar Baithe Baithe Paise Kaise Kamaye

छात्र दिन रात पढ़ाई करके थक जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप अपने ज्ञान का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं? अरे यार, Online Tutoring के बारे में तो सुना ही होगा। अगर आपके पास किसी विषय में अच्छा ज्ञान है तो आप ऑनलाइन ट्यूशन का काम करके काफी पैसे कमा सकते हैं। आप किसी विषय पर Video Tutorials बना सकते हैं या Online Classes चला सकते हैं।

सबसे Best Online Paisa Kamane Wala Game, जिसे खेलकर रोज ₹500 से ₹1000 कमा सकते हैं।

इसे आप अपने घर से ही कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं।अपने टैलेंट का इस्तमाल करो और ऑनलाइन ट्यूशन करो। क्या आप गणित, विज्ञान में कुशल हैं या किसी दूसरे विषय में? तो लो, यहाँ आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। आजकल ऑनलाइन ट्यूशन की डिमांड बहुत है। आप अपने विषयों के लिए विज्ञापन डाल सकते हैं या फिर किसी ट्यूशन प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर हो सकते हैं।

#2. Freelancing Se Paise Kaise Kamaye

अरे यार, Freelancing के बारे में सुना है? नहीं? तो अब सुन लो। Freelancing मतलब आपकी मर्ज़ी की जगह पर काम करना। अगर आप लिखने, तस्वीरें खींचने, या डिजाइन बनाने में महिर हैं तो आप यह काम ऑनलाइन कर सकते हैं।

इसमें कोई बॉस नहीं होता, और अगर आपको कोई टारगेट नहीं मिलता है तो आप अपने मनमानी से काम कर सकते हैं। और हां, बैलेंस्ड लाइफस्टाइल का तो कत्था ही हो जाता है। बस ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, वैसे भी यह बिना सोचे समझे हम लोग काम कर लेते हैं।फ्रीलांसिंग सुनते ही कुछ छात्रों को पसीना आ जाता है, लेकिन हम आपको बताते हैं, ये बिल्कुल संभव है! अगर आपको लिखने में रुचि है या फिर ग्राफिक्स डिजाइन में माहिर है, तो आप फ्रीलांस लेखक या डिजाइनर बन सकते हैं।

इंटरनेट पर बहुत सारे प्लेटफॉर्म हैं जहां आप अपने कौशल का उपयोग करके ग्राहकों के लिए काम कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। इतना पैसा कमाओगे कि आप अपने फ्रेंड सर्कल में अक्षय कुमार बनें !आपको Freelancing वैबसाइट की लिस्ट दे रहा हु यहाँ पर आप अपना खाता बना कर कमाई कर सकते हैं।

  • Upwork
  • Fiverr
  • Freelancer
  • Guru
  • Toptal
  • 99designs
  • PeoplePerHour
  • SimplyHired
  • Crowded
  • TaskRabbit
  • Freelance Writing Jobs
  • DesignCrowd
  • Textbroker
  • Catalant
  • Workhoppers
  • FlexJobs
  • Nexxt
  • SolidGigs
  • College Recruiter
  • DesignHill

#3.ऑनलाइन सर्वे से Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Mobile Se

पैसा कमाने के और एक अच्छा तरीका है Online Survey करना। आप ऑनलाइन सर्वे करके भी हजारों रुपए घर बैठे कम सकते हैं । लेकिन ये जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि होगा कैसे ? ये एक तरीके का ऑनलाइन काम होता है जिसमें आपको कुछ Target दिए जाते हैं। जब आप इन टारगेट को पूरा कर देंगे तो आपको उसके बदले में पैसे दिए जाते हैं।

इंटरनेट पर बहुत सही ऐसी वेबसाइट मौजूद है जिस पर ऑनलाइन सर्वे का काम किया जा सकता है।इस तरीके की वेबसाइट को हम Paid Survey Sites के नाम से जानते हैं। ऑनलाइन सर्वे करने के लिए आपके पास लैपटॉप, स्मार्टफोन या कंप्यूटर कोई एक होना चाहिए । किसके साथ उसने इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए।इस वैबसाइट पर काम करने के लिए आपको अपना acoount बनाना होता है ।

Account बनाने के बाद के आपको अपना खाता Paypal आदि से लिंक करना होता है । जा भी आपकी कमाई होगी तो इसी Paypal खाते में जाएगी ।भारत में इस तरीके की बहुत Paid Survey Sites मौजूद है। जिस पर आप ऑनलाइन सर्वे का काम करके पैसे कमा सकते हैं कुछ बढ़िया वैबसाइट के नाम नीचे दिये गए है ।

  1. Swagbucks
  2. Viewfruit India
  3. AttaPolY
  4. Sense
  5. Freecash
  6. MyPoints
  7. GlobalTestMarket
  8. InboxDollars
  9. Valued Opinions
  10. YouGov

#4.ब्लॉगिंग करके पैसे कैसे कमाए

इंटरनेट अगर चलाते हो तो कुछ तो करना चाहिए, बड़ी-बड़ी बातें करके भी क्या होता है? Blogging के बारे में तो आपने सुना ही होगा । अगर आप लिखने का शौक रखते हैं, तो आप एक ऑनलाइन व्लॉग बना सकते हैं। और हां, जिससे आप अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं।

आप अपनी ब्लॉग में Interesting Content शेयर कर सकते हैं जैसे कि आपकी दैनिक गतिविधियां या आपको जिस Topic पर महारत हासिल है जैसे Tech, Blogging , Food, Internet आदि उस पर लिखकर ब्लॉग बना डालिए ।आपको किसे अच्छे platform पर एक Blog बना लेना चाहिए उस पर Daily पोस्ट डालिए । जब आपका ब्लॉग famous हो जाएगा तब आप ब्लॉगिंग से घर बैठे कमाई कर सकते हैं । अब आप समझ गए होंगे कि ब्लॉगिंग करके पैसे कैसे कमाए जाते हैं।

#5. सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए

भाई, आज सोशल मीडिया का जमाना है! आज कल के ज़माने में, सोशल मीडिया पर मशहूर होने का मतलब पैसा कमाना है। अगर आपके सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स या प्रशंसक हैं, तो आप अपने फॉलोअर्स को अपने फायदे के लिए इस्तमाल कर सकते हैं। आप किसी ब्रांड के साथ सहयोग करके प्रमोशन कर सकते हैं या फिर Affiliate Marketing से भी पैसा कमा सकते हैं।

Social Media के user में दिन रात इजाफ़ा हो रहा है । अब लोग इससे कमाई करने के चक्कर मे दिन रात लगे रहते हैं । कोई इस पर Comedy की विडियो बना रहा है तो कोई Fact की अगर आप को भी लगता है कि ये सब आप भी कर सकते है ।तो फिर आप भी इस क्षेत्र में आ जाइए और खूब पैसा कमाइए ।

#6. यूट्यूब से Student Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

क्या आप मस्ती, मनोरंजन या शिक्षा से भरपूर वीडियो बना सकते हैं? अगर हां, तो आपको अपना खुद का Youtube चैनल शुरू करना होगा। यूट्यूब पर पैसा कमाने के अवसर और मौके बहुत ज्यादा हैं। अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का इस्तिमाल करो और अपने चैनल को लोकप्रिय बनाओ। वीडियो विज्ञापन और ब्रांड सहयोग से पैसा कमाने का मौका मिल जाएगा।

दोस्तों अगर आप भी यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हो और अगर आपको पता नहीं है कि Youtube Se Paisa Kaise Kamaye जाते हैं ? यूट्यूब किस चीज का पैसा देता है ? किस तरीके से यूट्यूब का जो पैसा है वह हमारे बैंक खाता तक आता है ? क्या-क्या प्रक्रिया होती है कितना टाइम लगता है हमें क्या-क्या करना पड़ता है सब कुछ आपको बताने वाला हूं। सब कुछ सीखने वाला हूं ।

दोस्तों यूट्यूब हमें किस चीज का पैसा देता है ? तो मैं बता दूँ कि जब आप विडियो देखते है तब आपके सामने Ad चलता होगा। कोई ना कोई एक Ad जरूर चल जाता होगा । उस Ad का दोस्तों पैसा मिलता है उस क्रिएटर को जिसने वह वीडियो बनाई होगी ।अगर आप भी Youtube से वीडियो बनाकर पैसा कमाना छ्ते हैं तो एक चैनल बना लीजिएगा चैनल बनाना नहीं आता होगा तो कोई बात नहीं दोस्तों Youtube बहुत सारी ऐसी वीडियो पड़ी जिसमें बताया गया है कि यूट्यूब चैनल कैसे बनाते हैं ?

चैनल आपने बना लिया ठीक है चैनल बनाने के बाद दोस्तों आपको अपने चैनल पर कुछ वीडियो अपलोड करने पड़ते हैं आप जिस भी Category कि वीडियो अपलोड करना चाहते हो जो भी आपको आता होगा आपको वीडियो अपलोड करना होगा ।अपलोड करने के बाद दोस्तों धीरे-धीरे आपके वीडियो पर Views आना स्टार्ट हो जाएंगे ठीक है आपकी वीडियो में जब व्यूज आएंगे तो लोग आपकी वीडियो को देखकर आपको Subsciribe भी करेंगे।

सब्सक्राइब का मतलब दोस्तों यह होता जैसे Instagram पर लोग लोग Follow करते ना जैसे फेसबुक पर Follow करते हैं , जिसे हम यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कहते हैं ठीक है इसी तरीके से लोग आपके चैनल को सब्सक्राइब करेंगे 4 महीने 5 महीने बाद दोस्तों अगर आपके चैनल पर 1000 Subscribers पूरे हो जाते हैं और 4000 घंटे का वॉच टाइम अगर आप कंप्लीट कर लेते हो तब दोस्तों अपने चैनल को Monotize करवा सकते हैं ।

जब चैनल Monetize हो जाता है इसके बाद आपकी वीडियो पर Ads दिखाना शुरू हो जाएगा । अब इन्हीं Ads के जरिये आप घर बैठे लाखों कि कमाई कर सकते हैं ।

#7. Products Reselling Paise Kaise Kamaye Ghar Baithe

Reselling, एक ऐसा बिजनेस मॉडल है जिसमें आप किसी और कंपनी के उत्पादों को खरीदते हैं और अपने सेट मार्जिन पर बेच सकते हैं। इसका मतलब है, आप दोबारा बेच रहे हैं (Re-Selling), और इससे आपको इसकी अच्छी कमाई हो सकती है। आज हम देखेंगे कि आप घर बैठे इस बिजनेस में कैसे कदम रख सकते हैं।

आजकल बहुत से लोग ऑनलाइन रीसेलिंग ऐप्स और वेबसाइटों का उपयोग करके अच्छी कमाई कर रहे हैं। प्लेटफ़ॉर्म पर जुड़ें, आप आसान से किसी भी उत्पाद को बेच कर अच्छा काम कर सकते हैं।कुछ कंपनियां आपको रीसेलिंग के लिए मौका देती हैं। कंपनियों में शामिल होकर, आप उनके उत्पादों को बेचकर एक अच्छा कमीशन कमा सकते हैं। ये एक सहयोग का भी एक तरीका है।जब आप किसी उत्पाद को बेचने का सोच रहे हैं, तो आपको निर्णय लेना होगा कि आपका मार्जिन क्या होगा।

इसमें अपने-अपने प्रॉफिट को ध्यान में रखकर एक सही मार्जिन सेट करें, ताकि ग्राहकों को भी प्रोडक्ट किफायती लगे और आपको भी अच्छा कमीशन मिले।आपको बस ग्राहकों से ऑर्डर लेना होता है, बाकी जिम्मेदारी कंपनी संभालती है। जब आप ग्राहक का ऑर्डर लेते हैं और उपयोग सबमिट करते हैं, तो कंपनी उत्पाद को पैकिंग करके ग्राहक तक पहुंचाती है। और आपका कमीशन डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में मिल जाता है।

#8.एफिलिएट मार्केटिंग से Student Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

ये बात हर एक जानता है कि किसी काम में सफलता तब तक नहीं मिलती जब तक आप उस काम को सही तरीके से नहीं सीख लेते। और किसी को भी काम सीखने से पहले, ये जरूरी है कि आप समझ जाएं आखिर आप क्या कर रहे हैं। इसी तरह, सबसे पहले आपको Affiliate Marketing को समझ लेना चाहिए और ये जान लेना चाहिए कि Affiliate Marketing क्या होती है?

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है जिससे आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। इसमे, आपअगर किसी कंपनी के कार्यक्रम में शामिल होकर उसके Product या Services को बढ़ावा देते है तो इसके बदले में अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं ।

एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये पैसे कमाना आज कल बहुत चर्चा में है, इसलिए आपको भी ये जानना चाहिए कि इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं। इसमे, आप किसी कंपनी से Join होकर उनके उत्पादों या सेवाओं का प्रमोशन करते हैं और जब आपके द्वारा उपलब्ध Link के माध्यम से कोई भी व्यक्ति उत्पाद को खरीदता है, तो आपको इसके बदले में कंपनी कि ओर से कमीशन मिलता है।जब आप किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम में शामिल होते हैं, तो आपको एक खास Affiliate Link दिया जाता है।

आपको बस ये लिंक अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स, ब्लॉग, वेबसाइट, या यूट्यूब चैनल में शेयर करना होगा। जब कोई व्यक्ति लिंक पर क्लिक करके उत्पाद को खरीदता है, तो आपको उसका कमीशन मिलता है।

#9.ऑनलाइन शॉपिंग से पैसे कैसे कमाए

आज का जमाना ऑनलाइन शॉपिंग का जमाना चल रहा है। हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग करता है। लेकिन बहुत कम लोगों को यह जानकारी होगी कि ऑनलाइन शॉपिंग से पैसे कैसे कमाए जाते हैं ? इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे तरीके मौजूद है । लेकिन आज हम आपको कुछ विशेष तरीकों के बारे में जानकारी देने वाले हैं । जिससे आप ऑनलाइन शॉपिंग के द्वारा कमाई कर सकते हैं।

  • Products Reselling करके
  • Affiliate Marketing के द्वारा
  • Shopping App को Reffer करके
  • शॉपिंग करके Cashback लेकर

#10. URL Shortener के द्वारा Online पैसे कैसे कमाए?

इस Service के द्वारा किसी की Long URL को तुरंत ही Short किया जा सकता है । URL Shortener की सुविधा वाली website को बनाकर और उसे Monetize करके आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।आज इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी websites हैं जो कि URL Shortener की सुविधा देती है लेकिन उसमें से काफी वैबसाइट Fake हैं । इसके अलावा बहुत सी ऐसी वैबसाइट है तो कि काफी कम पैसे देती है । कुछ महत्वपूर्ण वैबसाइट के नाम नीचे दिये गए हैं।

  • Bitly
  • Shorte.st
  • Ow.ly (by Hootsuite)
  • Rebrandly
  • shorte.st

निष्कर्ष- Student Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

तो दोस्तों , आज हमने सीखा कि Student Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye इंटरनेट की दुनिया में पैसे कमाने अवसर बहुत हैं। बस जरूरत है तो रचनात्मकता की जिसदे दम से आप कुछ कर सकते हैं। उम्मीद हैं आज की इस पोस्ट से आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा।अगर ऐसा है तो इस पोस्ट को अपने Facebook , WhatsApp ग्रुप में इस पोस्ट को शेयर कर दें ताकि और लोग भी इसका फायदा उठा सकें । ऐसी की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग PMSBY.COM पर आते रहिए।

Leave a Comment